ऐसे कपड़ों में ऑफिस पहुंच गई महिला, कंपनी ने लौटाया!

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया है कि कपड़ों की वजह से उन्हें कंपनी ने ऑफिस से घर भेज दिया. महिला ने उन्हीं कपड़ों में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. और लोगों से पूछा कि क्या इस कार्रवाई के बाद उन्हें जॉब छोड़ देनी चाहिए?

Advertisement
कंपनी की कार्रवाई पर महिला ने पूछा- जॉब छोड़ देना चाहिए क्या? (Credit: notmariedee/Tiktok) कंपनी की कार्रवाई पर महिला ने पूछा- जॉब छोड़ देना चाहिए क्या? (Credit: notmariedee/Tiktok)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

एक महिला ने दावा किया है कि पहनावे की वजह से उन्हें ऑफिस से घर भेज दिया गया. महिला ने वीडियो बनाकर पूरी आपबीती सुनाई जो वायरल हो गई है. वीडियो पर कई लोगों ने कहा कि महिला के पहनावे की वजह से शायद लोग डिस्ट्रैक्ट हो रहे थे. लेकिन ज्यादातर लोगों ने कहा कि महिला सुंदर और प्रोफेशनल दिख रही हैं. दरअसल, महिला ने डीप वी-नेक टॉप और ब्लैक ट्राउजर पहन रखा था.

Advertisement

महिला ने उस ड्रेस में अपना एक वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट किया और लोगों से उनकी राय मांगी. @NotMarieDee के नाम से वीडियो शेयर करते हुए महिला ने टिकटॉक यूजर्स से पूछा कि कंपनी की इस कार्रवाई के बाद क्या उन्हें जॉब छोड़ देना चाहिए.

हालांकि, कंपनी को महिला की ड्रेस में क्या दिक्कत दिखी यह साफ नहीं किया गया है. माना यह जा रहा है कि टॉप काफी डीप वी-नेक थी इसलिए उन्हें घर भेजा गया होगा. वीडियो पोस्ट करते हुए महिला ने लिखा- क्या मुझे जॉब छोड़ देना चाहिए?

महिला बोलीं- इस आउटफिट के लिए मुझे घर भेज दिया गया. टिकटॉक पर महिला का वीडियो देख कई लोगों ने अपनी राय भी दी. कई लोगों ने माना कि महिला का पहनावा उन्हें डिस्ट्रैक्ट कर रहा है.

एक यूजर ने लिखा- मैं भी डिस्ट्रैक्ट हो सकता था. दूसरे ने लिखा- कंपनी ने जायज फैसला लिया. हालांकि, तीसरे यूजर ने कपड़ों के रंग को लेकर मजाकिया अंदाज में लिखा- पर्पल रंग के साथ ब्लैक क्लैश कर रहा है.

Advertisement

लेकिन दूसरा पक्ष महिला के साथ भी खड़ा दिखाई दिया. कई लोगों का मानना है कि महिला उस आउटफिट में बहुत अच्छी दिख रही थीं और उन कपड़ों में वह कैसी दिख रही हैं इसके लिए उन्हें सजा नहीं मिलनी चाहिए.

एक यूजर ने लिखा- आप बहुत अच्छी और प्रोफेशनल दिख रही हैं. दूसरे ने लिखा- इस आउटफिट में क्या दिक्कत है, मेरे समझ से बाहर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement