गलत नंबर पर महिला ने भेजा मैसेज... फिर उसी शख्स से कर ली शादी!

महिला का कहना है कि वह कुछ लोगों को एक मैसेज भेज रही थीं, तभी एक गलत नंबर पर मैसेज भेज दिया. ये मैसेज जिस शख्स के पास गया, उसी से महिला की बातें होने लगीं. दोनों की दोस्ती यहीं से शुरू हुई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई. आज ये महिला उसके 6 बच्चों की मां है.

Advertisement
महिला ने गलत नंबर पर भेजा था मैसेज (तस्वीर- इंस्टाग्राम) महिला ने गलत नंबर पर भेजा था मैसेज (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

एक गलत नंबर पर मैसेज करने के बाद एक महिला की जिंदगी बदल गई. ब्रेंडा रिवेरा स्टर्न्स अपने एक दोस्त को मैसेज कर रही थीं, लेकिन उन्होंने इस दौरान गलत नंबर टाइप कर दिया, और मैसेज उस शख्स के पास पहुंच गया, जो आज उनके पति हैं. इस कहानी को 13 साल से ज्यादा का समय हो गया है. ब्रेंडा ने बताया, 'मैंने अपने सभी कॉन्टैक्ट्स को बाइबल का मैसेज भेजा था. मेरे कॉन्टैक्ट्स उस समय ज्यादा नहीं थे, शायद दस लोग ही थे.' बस इसी मैसेज के बाद ब्रेंडा के पास 40 साल के यशायाह स्टर्न्स का मैसेज आया जो आज उनके पति हैं.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेंडा ने बताया, 'कुछ देर बाद मेरे पास मैसेज का रिप्लाई आया, मुझे लगा वह मेरे दोस्त का नंबर है. उसमें लिखा था, आमीन, आप कौन हैं?' 35 साल की ब्रेंडा के साथ ये घटना साल 2009 में हुई थी. उनका मानना है कि ये सब किस्मत का खेल है. अगर वह पहले इस मैसेज को करतीं तो शायद यशायाह को यह नहीं मिल पाता. क्योंकि उन्होंने वो फोन 30 मिनट पहले ही खरीदा था. हालांकि उस वक्त दोनों एक दूसरे से 800 मील की दूरी पर थे. लेकिन इनकी कहानी शुरू हो चुकी थी. ब्रेंडा अब ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम करती हैं.

चैटिंग के बाद कॉल पर हुई बात

इसी गलत नंबर पर मैसेज के बाद से ब्रेंडा और यशायाह के बीच चैटिंग होने लगी. फिर दोनों ने फोन कॉल पर बात करना शुरू कर दिया. वह कहती हैं, 'ये सब दोस्ती से शुरू हुआ. फिर मैंने ये सोचना शुरू कर दिया कि शायद मैं उन्हें पसंद करती हूं? मैं इसे लेकर इतनी उत्साहित थी कि मैंने कल्पनाएं करना शुरू कर दिया, लेकिन मैं झिझक भी रही थी.' ब्रेंडा को डर था कि जिस शख्स से वह बात कर रही हैं कि कहीं वह झूठ तो नहीं बोल रहा. कहीं वह कोई और तो नहीं है. इसलिए पहली मुलाकात से पहले ब्रेंडा ने यशायाह की मुलाकात अपनी मां और बहन से करवाई. जिसके बाद उनकी मां ने कह दिया कि तुम उस लड़के से शादी करने जा रही हो.

Advertisement

छह बच्चों के माता-पिता हैं दोनों

इस मुलाकात को एक साल भी नहीं हुआ था, तभी दोनों ने जून 2010 में शादी कर ली. यशायाह पहली मुलाकात के कुछ दिन बाद ही ब्रेंडा को अंगूठी पहना चुके थे. उन्होंने 2010 के फरवरी में ब्रेंडा को प्रपोज कर दिया था. अब ब्रेंडा मानती हैं कि जब भी हम किसी से मिलते हैं, तो उसमें कुछ सही गलत नहीं होता है. सब किस्मत करवाती है. इस साल दोनों की शादी को 13 साल पूरे हो जाएंगे. कपल के छह बच्चे हैं.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement