आशिक के साथ Enjoy करने गई महिला, किसी और को दे बैठी दिल और फिर...

इस महिला ने अपने पति से हुई पहली मुलाकात के बारे में बताया है. उसने कहा कि वो उससे पहली बार तब मिली, जब अपने बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मनाने गई थी.

Advertisement
महिला ने शेयर की अपनी लव स्टोरी महिला ने शेयर की अपनी लव स्टोरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

एक महिला का कहना है कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गई थी लेकिन वहां वो किसी और को दिल दे बैठी. उसने इसे पहली नजर में प्यार बताया है. अमेरिका की रहने वाली 28 साल की कारा का कहना है कि वो अब ब्रिटेन में आ गई हैं. यहां वो उस शख्स के साथ रह रही हैं, जिससे उन्हें अपनी छुट्टियों के दौरान प्यार हो गया था.

Advertisement

वो इस शख्स से पहली बार फ्लोरिडी के पनामा सिटी बीच पर मिली थीं. यहां उनकी मुलाकात ब्रिटेन के रहने वाले जेम्स से हुई. इस मुलाकात के बाद वो खुद को उससे दूर नहीं कर पाईं.
 
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इस मुलाकात के 8 महीने बाद ही दोनों ने शादी भी कर ली. कारा कहती हैं कि वो एक डांस कॉन्टेस्ट जीतने के बाद बीच पर आई थीं.

उनके साथ उनकी बहन, बॉयफ्रेंड (जिससे बाद में ब्रेकअप हो गया) और उसका दोस्त था. ये डांस करने का इंतजार कर रहे थे. तभी जेम्स अपने भाई और दोस्तों के साथ इनके पास पहुंचे.

वो खाने के लिए किसी अच्छी जगह के बारे में पूछने लगे. तब कारा ने इनकी मदद की. वो कहती हैं कि उनकी नजर सबसे पहले जेम्स की मुस्कान पर पड़ी. फिर उनकी आंखें देखीं. तभी उन्हें कोई कनेक्शन महसूस हुआ.

Advertisement

वो कहती हैं कि उनका बॉयफ्रेंड अपने दोस्त के साथ कुछ वक्त के लिए होटल चला गया. तभी जेम्स और उनके दोस्तों ने साथ में डांस करने को कहा. बॉयफ्रेंड ने वापस आने को कहा था, लेकिन नहीं आया. न ही फोन उठाया.

इसके बाद वो जेम्स और उनके दोस्तों के साथ चली गईं. पूरी शाम और फिर पूरी सब लोगों ने डांस किया. जेम्स के साथ अपना फोन नंबर एक्सचेंज किया. इसके बाद उनका अपने बॉयफ्रेंड के साथ झगड़ा हो गया.

छुट्टियों से घर वापस आने के बाद उन्होंने ब्रेकअप कर लिया. वो बताती हैं कि जेम्स 2016 में उनसे मिलने उनके मिशिगन स्थित घर आए. फिर वो भी जेम्स के ब्रिटेन स्थित घर गईं.

साल 2016 में ही दोनों ने शादी कर ली. वो बीते साल दिसंबर में ब्रिटेन में बसने चली गई थीं. कारा का कहना है कि उनके पति जेम्स ने उनकी जिंदगी बदल दी है.

दोनों दुनिया के कई देश घूम चुके हैं. अब वो लोगों से कहती हैं कि अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें. खासतौर पर तब जब किसी से पहली नजर में प्यार हो जाए और जब किसी से जुड़ाव महसूस करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement