मिनरीत कौर पश्चिमी लंदन में रहती हैं. 13 साल पहले उनका तलाक हुआ था. तब से वह माता-पिता के साथ रह रही हैं. अब वह हर सप्ताह शनिवार के दिन पार्क में दौड़ने जाती हैं ताकि उन्हें एक बार फिर सच्चा प्यार उनका जीवनसाथी यानी ड्रीम हसबैंड मिल जाए.
डेलीमेल के मुताबिक, वह हर शनिवार को अलग-अलग पार्क में दौड़ने के लिए जाती हैं. इस उम्मीद के साथ उनको सच्चा जीवनसाथी मिल जाएगा. मिनरीत कौर पेशे से फ्रीलांस जर्नलिस्ट हैं. वह अब स्विमिंग टीचर बनने के लिए ट्रेनिंग कर रही हैं. मिनरीत के मुताबिक, जब उन्होंने तलाक लिया था तो उनको लोगों ने अलग अलग तरीके से आंकने की कोशिश की.
क्योंकि तलाक ऐसी चीज है, जिसे लोग उनके समुदाय में ठीक नहीं मानते हैं. वह बोलती हैं, मैं काफी दिनों से खुद को शर्मिंदा महसूस कर रही थी. क्योंकि हमेशा से बताया गया है कि हम एक ही बार शादी करते हैं. मिनरीत कौर ने बताया जब मैंने अपने निर्णय के बारे में समाज में बताया तो इसे ठीक नहीं माना गया.
वह आगे बोली, जब सिख समुदाय के बीच इस बारे में बात की तो ये मेरे लिए काफी कठिन था. मैंने तय किया मैं किसी डेटिंग ऐप का सहारा नहीं लूंगी. इसलिए उन्होंने 'ड्रीम हसबैंड' तलाशना शुरू कर दिया, साथ ही तय किया उसे फेस टू फेस ढूंढेंगी.
'पार्करन' का ले रहीं सहारा
मिनरीत ने बताया कि वह 'पार्करन' का सहारा ले रही हैं, 'पार्करन' नाम की कंपनी हर सप्ताह लोगों के लिए 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन शनिवार को करती है. 'फ्री वीकली टाइम्ड' पॉडकास्ट में बात करते हुए मिनरीत ने बताया कि वह 'पार्करन' का उपयोग डेटिंग ऐप की तरह कर रही हैं. वैसे 'पार्करन' पूरे ब्रिटेन में 2000 जगह हो रही है. ऐसे में मिनरीत के पास कई ऐसी लोकेशन हैं जहां वह अपने ड्रीम हसबैंड को तलाश सकती हैं.
मिनरीत अवॉर्ड विनिंग जर्नलिस्ट हैं. उनका कहना है कि वह बतौर पति एक ऐसे शख्स की तलाश कर रही है, जो उनकी केयर करे. वह बोली- अब मैं 40 की हो गई हूं. चाहती हूं कि मेरे भी बच्चे हों. उन्होंने कहा मैं ऑनलाइन ऐप के माध्यम से डेट पर विश्वास नहीं करती हूं.
aajtak.in