जब भी कोई किराए पर कमरा लेता है तो उससे कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं. कई बार खाने-पीने की आदतों या ऑफिस टाइमिंग की वजह से किराए पर कमरा देने से मना कर दिया जाता है. लेकिन, गुरुग्राम में एक महिला को किराए पर कमरा ना देने की वजह वाकई चौंकाने वाली है.
बेंगलुरु की महिला ने गुरुग्राम में किराए पर कमरा ना मिलने का अनोखा अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है और वो जमकर वायरल हो रहा है. महिला के अनुभव शेयर किए जाने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
दरअसल, शिवांगी शाह नाम की महिला ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर रेंट पर घर देने वाले शख्स से बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह से सीरियस बॉयफ्रेंड होने की वजह से उन्हें कमरा देने से मना कर दिया गया. बातचीत के इस स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि सबसे पहले रेंटर उनसे पूछता है, "क्या आपके पास डेट है?"
इस पर शिवांगी को लगा कि ये उनकी शिफ्टिंग डेट के बारे में है, तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते में शिफ्ट हो सकती हूं." लेकिन उस व्यक्ति का इरादा कुछ और था. उसने कहा, "मैं बॉयफ्रेंड के बारे में पूछ रहा था." इस पर शिवांगी ने हंसते हुए जवाब दिया, "ओह, हां है. वो गुरुग्राम में ही रहता है.
इसके बाद उस व्यक्ति ने आगे पूछा, "सीरियस वाला?" जब उसे पता चला कि शिवांगी का रिश्ता सीरियस है, तो उसने साफ कर दिया कि वो किसी ऐसी फ्लैटमेट को ढूंढ रहा है जो कैजुअल रिलेशनशिप में हो. उसने कहा, "असल में, मैं हुकअप्स में हूं और ऐसा ही कोई फ्लैटमेट प्रेफर करता हूं." इसके साथ ही उस शख्स ने शिवांगी को घर किराए पर देने से मना कर दिया.
अब शिवांगी का अनुभव सोशल मीडिया पर चर्चा में है और इसे शेयर किया जा रहा है. शिवांगी के पोस्ट पर अब लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं और लोगों की मानसिकता पर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही लोग इस पर कई फनी रिप्लाई भी कर रहे हैं. शिवांगी के अनुभव पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
aajtak.in