दुनिया में बेवकूफों की कमी नहीं. ऐसे लोगों के चलते अक्सर दूसरे लोगों को नुकसान झेलना पड़ता है तो कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी हो जाती है. हाल में सोशल मीडिया पर एक महिला की ऐसी ही बेवकूफी का वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो कथित रूप से कर्नाटक की एक सड़क का है.
वीडियो में एक कैब बीच सड़क पर रुकती है. यहां अंदर बैठी महिला बिना सोचे समझे दरवाजा खोलकर उतर जाती है. इतने में बगल से गुजर रहा ऑटे खुले दरवाजे से बुरी तरह से टकराता है और दरवाजा मुड़ जाता है. यहां अजीब ये होता है कि इतनी बड़ी बेवकूफी के बाद भी महिला दरवाजे को जबरदस्ती बंद करके अपने रास्ते चल पड़ती है.
ऑटो वाला उतरकर महिला पर चिल्लाता है जबकि कैब ड्राइवर कैब को रोड के किनारे लगाने लगता है. लेकिन महिला बेपरवाह सी चल देती है. ये सब कुछ पीछे आ रही कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो को किसी ने @3rdEyeDude नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.
वायरल वीडियो को लेकर सड़क सुरक्षा और यात्रियों और ड्राइवरों की ज़िम्मेदारियों पर बहस छिड़ गई है। इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि ऐसी स्थिति में गलती किसकी है? कमेंट में अधिकतर लोग महिला को ही दोषी ठहरा रहे हैं और कह रहे हैं कि इस बेवकूफी से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई है. बता दें कि पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें लोगों को बेवकूफी के चलते भीषण हादसे होने से बचे हैं.
aajtak.in