अचानक चली गई महिला की 20 साल की याददाश्त! पति, बच्चे, शादी सब भूली

Memory Lost: एक महिला Encephalitis से संक्रमित होने के बाद इतनी बीमार हो गई कि जब वो ठीक हुई तो उसे कुछ याद नहीं रहा. उसकी 20 साल की याददाश्त जा चुकी थी.

Advertisement
photo: Claire Muffet/insta photo: Claire Muffet/insta

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST
  • पति और बच्चों के बारे में भी भूल गई महिला
  • Encephalitis से पीड़ित हुई महिला

Woman Lost Memory: ब्रिटेन में रहने वाली 43 वर्षीय क्लेयर मफेट (Claire Muffet) ने बताया कि वो अपने जीवन से जुड़ी 20 वर्षों की यादें भूल चुकी हैं. याददाशत खोने की बात पर मफेट कहती हैं कि सर्दी (Cold) के लक्षण दिखने और तबीयत बिगड़ने पर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हफ्ते भर से अधिक समय तक मुझे वेंटीलेटर पर रखना पड़ा. लेकिन जब ठीक हुई तो याददाशत जा चुकी थी.

Advertisement

Claire Muffe के मुताबिक, साल 2021 में Encephalitis के कारण उनकी तबीयत खराब हुई थी. एक इंटरव्यू में वो कहती हैं सर्दी लगने के कारण उस दिन मैं जल्दी सो गई. अगली सुबह पति स्कॉट (Scott) ने मुझे जगाने की कोशिश की, लेकिन मैं नहीं उठ सकी. 

फौरन मफेट को एम्बुलेंस द्वारा ब्रूमफील्ड अस्पताल (चेम्सफोर्ड) ले जाया गया. दौरे पड़ने के कारण वो बेहोश हो गई थीं. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. लाइफ सपोर्ट के दौरान भी Claire Muffet के दौरे जारी रहे, इसलिए उन्हें रॉयल लंदन अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

महिला की याददाशत चली गई 

टेस्ट के बाद न्यूरोलॉजिस्टों ने पुष्टि की कि Claire Muffet का मस्तिष्क एन्सेफलाइटिस (Encephalitis) के कारण सूज गया था. खुशकिस्मती से 16 रातों के बाद मफेट को होश आ गया. लेकिन उनकी याददाशत जा चुकी थी. 

Advertisement

जांच में पता चला कि क्लेयर मफेट Encephalitis नाम की बीमारी से जूझ रही थीं. डॉक्टरों के मुताबिक, इस बीमारी में दिमाग में सूजन आ जाती है, जिस कारण इंसान भूलने भी लगता है. इसे 'दिमागी बुखार' भी कहा जाता है. 

पति, बच्चे, शादी सब भूली!

क्लेयर मफेट ने 'डेली स्टार' को बताया- 'मैं पति, बच्चे, शादी सब भूल चुकी थी. मुझे ये भी नहीं याद था कि मेरे पति ने मुझे कैसे प्रपोज किया था.' वो कहती हैं मुझे पिछली करीब 20 सालों की बातें नहीं याद नहीं हैं. परिवार में कई लोग गुजर गए, लेकिन मफेट को कुछ भी याद नहीं. हालांकि, अब धीरे-धीरे उनकी याददाश्त मजबूत हो रही है, लेकिन फिर भी पूरी तरह से चीजें याद नहीं हैं.

मफेट अभी बतौर जर्नलिस्ट काम कर रही हैं और अपनी यादों को फिर से पाने के लिए अपने स्तर से कोशिश भी कर रही हैं. वो अब लोगों को Encephalitis के प्रति जागरूक करती हैं और लोगों को इसे सीरियसली लेने की सलाह भी देती हैं. 

Claire Muffet कहती हैं- 'जहां तक ​​मेरी खोई हुई यादों का सवाल है, उनके पूरी तरह से वापस लौटने की बहुत कम संभावना है, अगर याद नहीं लौटी तो मुझे अब बहुत सी नई यादें बनानी होंगी.' वो अपने पति की खूब तारीफ करती हैं, जिसने मुश्किल हालातों में उनकी मदद की. बच्चों और घर को संभाला. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement