बस में सूटकेस से आ रही थी आवाज, खोलने पर बाहर निकली जिंदा महिला

बस में एक बड़े से सूटकेस के अंदर आवाज आ रही थी. जब बस के स्टाफ ने सूटकेस को खोला तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि अंदर एक जिंदा महिला फंसी हुई थी.

Advertisement
सूटकेस के अंदर मिली जिंदा महिला (Photo - AI Generated) सूटकेस के अंदर मिली जिंदा महिला (Photo - AI Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

आयरलैंड के सिटीलिंक बस के लगेज कंपार्टमेंट में एक बड़ा सा सूटकेस रखा था. बस के स्टाफ को ऐसा लगा कि सूटकेस के अंदर से कुछ आवाज आ रही है. इसके बाद सिटीलिंक बस सेवा के अधिकारियों को बुलाया गया. फिर सूटकेस खोलने की अनुमति दी गई. 

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, जब सूटकेस को खोला गया तो अंदर एक जिंदा महिला फंसी हुई थी. पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया है कि महिला खुद के तस्करी करने की कोशिश में अंदर छिप गई थी. इस पूरी घटना का वीडियो भी लोगों ने बना लिया. 

Advertisement

खुद की तस्करी की कोशिश कर रही थी महिला
सिटीलिंक के एक अधिकारी जो इस मामले में पुलिस की जांच में मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वीडियो में एक महिला सूटकेस के अंदर फंसी हुई दिखाई दे रही है.  शुक्रवार शाम जारी एक बयान में, सिटीलिंक ने पुष्टि की कि वह महिला उनकी बस में एक अनाधिकृत यात्री थी.

सूटकेस के अंदर से आ रही थी महिला की आवाज
महिला गॉलवे बस के लगेज कंपार्टमेंट में एक सूटकेस में बंद मिली थी. आयरिश मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में सूटकेस को एक तरफ पड़ा हुआ देखा जा सकता है और एक महिला के चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही है. गॉलवे बीओ की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो बना रहा व्यक्ति सूटकेस के पास जाता है और उसकी जिप खोलता है, जिससे एक महिला दिखाई देती है जो घबराई हुई और डरी हुई लगती है.

Advertisement

आखिर सूटकेस से बाहर निकलने में सफल रही महिला
फिर एक आदमी उससे सवाल करते हुए सुनाई देता है और कहता है - तुम्हें वहां किसने डाला? सौभाग्य से, वह अंततः सूटकेस से बाहर निकलने में कामयाब हो जाती है  और कहती है कि भगवान का शुक्र है, भगवान का शुक्र है.

इसके बाद महिला उठकर बैठ जाती है और अपना सिर अपने हाथों में ले लेती हैय. गॉलवे ब्यूरो को दिए एक बयान में, सिटीलिंक के प्रवक्ता ने कहा कि हमें हमारी एक सेवा में एक अनधिकृत यात्री से जुड़े फुटेज की जानकारी है. हमने गार्डा को उनकी जांच में मदद की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement