खाने में मिला चिकन का पूरा सिर, आंखें-चोंच देख घबराई महिला, फोटो VIRAL

यूनाइटेड किंगडम की रहने वाली एक महिला ने KFC से हॉट विंग्स ऑर्डर किया था. महिला ने जैसे ही वह डिब्बा खोला, उसके हाथ में चिकन का पूरा सिर ही आ गया, जिसे देखकर महिला हैरान रह गई. यह फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई.

Advertisement
Photo: Twitter/@takeawaytrauma Photo: Twitter/@takeawaytrauma

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST
  • KFC से खरीदे हॉटविंग्स में मिला चिकन का सिर
  • महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
  • KFC की टीम ने दी इस मसले पर प्रतिक्रिया

यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में एक महिला के होश उस समय उड़ गए जब उसे KFC से खरीदे हुए हॉटविंग्स में चिकन का पूरा सिर मिला. अब उस चिकन पीस की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है. जिसने भी ये फोटो देखी वह दंग रह गया.

गिबरेयल नामक महिला ने बताया कि उसने KFC से चिकन हॉटविंग्स खरीदे थे. जब उसने घर जाकर पैकेट खोला तो उसनें चिकन का पूरा सिर था. Takeaway Trauma नाम के इंस्टाग्राम पेज पर और ट्विटर पेज पर इसकी फोटो शेयर की गई है.

Advertisement

फोटो में चिकन का कटा हुआ सिर साफ दिखाई दे रहा है. उसकी आंखें और चोंच भी दिखाई दे रही है. महिला ने इस दिल दहला देने वाले फोटो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा- मुझे हॉट विंग्स मील में चिकर का फ्राइड सिर मिला. इसके बाद मैंने अपना पूरा खाना छोड़ दिया.

जैसे ही ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, वैसे ही लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे. एक यूजर ने लिखा, ''शायद KFC चाहता है कि जो व्यक्ति इस चिकन को खा रहा है वह उसका चेहरा भी देखे.'' अन्य यूजर ने लिखा, ''फिर भी KFC को महिला ने 2 स्टार दिए हैं.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''और फिर भी और KFC खोलना स्वीकार किया जा रहा है.''

वहीं, इस मामले को तूल पकड़ता देख KFC ने भी अपनी बात सामने रखी है. KFC ने लिखा कि जैसे ही उन्होंने यह देखा, वो भी चौंक गए थे. इसके बाद उन्होंने महिला को रेस्टोरेंट्स में अपनी फैमिली के साथ आने का न्योता भी दिया. कंपनी ने महिला को अपनी टीम से मिलने के बारे में कहा. साथ ही ये भी कहा कि महिला आकर उनके किचन को अच्छे से देख सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement