'ब्रेस्ट साइज की वजह से मुझे फ्लाइट से बाहर किया', मॉडल का दावा

मॉडल को सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिलने और प्लेन में चढ़ने के बाद बाहर निकाल दिया गया. उन्होंने कहा कि उन पर यह कार्रवाई उनके ब्रेस्ट साइज की वजह से की गई है.

Advertisement
लड़की का दावा- लुक्स की वजह से फ्लाइट से निकाला गया(Credit- @1800leavemaryalone/Instagram) लड़की का दावा- लुक्स की वजह से फ्लाइट से निकाला गया(Credit- @1800leavemaryalone/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • टोरंटो एयरपोर्ट पर मॉडल के खिलाफ हुई कार्रवाई
  • अमेरिका जा रही थी मॉडल

एक मॉडल ने दावा किया है कि ब्रेस्ट की साइज की वजह से उन्हें एक फ्लाइट से बाहर निकाल दिया गया और उन्हें सफर करने से रोका गया. अपने लुक्स की वजह से हुई इस कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि एयरलाइन ने उन्हें ‘अमानवीय’ फील करवाया है.

25 साल की मैरी मैग्डलीन 31 मई को कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर अमेरिका के डलास के लिए फ्लाइट लेने पहुंची थीं. लेकिन सिक्योरिटी क्लियर करने और प्लेन में चढ़ने के बाद, उन्हें अमेरिकन एयरलाइंस की प्लेन से उतर जाने को कह दिया गया.

Advertisement

मैरी ने बताया कि स्टाफ ने उन्हें कहा कि हेडफोन लगाने और फ्लाइट अटेंडेंट के निर्देश पर गौर न करने की वजह से उन पर यह कार्रवाई की गई है. लेकिन मैरी का मानना है कि असल में उनके  ब्रेस्ट साइज की वजह से यह कार्रवाई की गई है. मैरी ने तब लेगिंग और स्पोर्ट्स ब्रा पहन रखा था.

मैरी ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में बताया है. उन्होंने लिखा- लुक की वजह से मुझे प्लेन से उतारा गया. प्लीज भेदभाव करना बंद करो. मैं इस समय कितना शर्मिंदा और अमानवीय फील कर रही हूं, आप लोगों को नहीं पता.

मैरी ने आगे बताया- साफ तौर से फ्लाइट अटेंडेंट ने मुझे प्लेन से इसलिए बाहर निकाला क्योंकि मैं बहुत ज्यादा एक्सप्लिसिट दिख रही थी. लेकिन कानूनी तौर पर वह इसकी वजह से मुझे सफर करने से नहीं रोक सकते थे तो उन्हें बहाना बनाना पड़ा.

Advertisement

फ्लाइट से निकाले जाने के बाद मैरी ने एयरलाइन पर मुकदमा दर्ज कराने की बात की है. लेकिन अब तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है. बता दें कि मैरी, 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की कॉस्मेटिक सर्जरी करवा चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement