'अपने लिए पति, बच्चे के लिए पिता की तलाश', पुरुषों संग Scam कर रही थी प्रग्नेंट महिला! फिर पकड़ी गई

ये महिला एक ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर है. उसने अपने पेट पर कपड़ा लपेट लिया, ताकि वो प्रेग्नेंट दिखाई दे. साथ ही हाथ में एक पेपर लेकर लिखा कि वो अपने लिए पति और बच्चे के लिए पिता तलाश रही है.

Advertisement
वीडियो वायरल होने के बाद महिला की चोरी पकड़ी गई (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) वीडियो वायरल होने के बाद महिला की चोरी पकड़ी गई (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

एक महिला ने लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए प्रेग्नेंसी का झूठा नाटक किया. वो एक मैचमेकिंग इवेंट में गई. यहां उसने कहा कि वो एक पति की तलाश कर रही है, जिसके पास पैसा और घर हो. उसने खुद को पांच महीने का गर्भवती बताया. बाद में महिला की चोरी पकड़ी गई. ये 32 साल की महिला एक ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर है. उसने अपना नाम स्थानीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Douyin पर चेनक्सियाओसी बताया है. वो चीन के सिचुआन प्रांत की रहने वाली है. उसने अपने पेट पर कपड़ा लपेट लिया, ताकि वो प्रेग्नेंट दिखाई दे. 
 
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला शादी के लिए पुरुष तलाशने निकली. इसके लिए वो चीन के मशहूर मैचमेकिंग कॉर्नर पर पहुंची. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. जिसमें उसके हाथ में एक पेपर देखा जा सकता है. इसमें उसने लिखा, 'मैं 32 साल की हूं, सिंगल हूं, न प्रॉपर्टी है और न कार, पांच महीने की प्रेग्नेंट हूं.' इसमें उसने ये भी बताया है कि वो कैसा पति चाहती है. उसने लिखा है कि होने वाले पति के पास फ्लैट और कार होनी चाहिए. उसकी सैलरी 20,000 युआन (करीब 2.36 लाख रुपये) होनी चाहिए. मेरे और मेरे बच्चे के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा.

Advertisement

कुछ पुरुषों को महिला अच्छी लगी. उसे इनके बात करते हुए देखा गया. महिला ने एक पुरुष से ये भी कहा, 'बेशक ये बच्चा तुम्हारा नहीं है, लेकिन मैं हूं. अगर तुम मुझे प्यार करोगे, तो इस बात की परवाह नहीं करोगे कि बच्चा तुम्हारा नहीं है.' बच्चे को अपना सरनेम देना होगा. महिला के पास एक पुरुष आकर कहता है कि उसका बेटा 40 साल का है लेकिन 7000 युआन कमाता है. इस पर महिला कहती है कि वो 20000 युआन से कम कमाने वाले को नहीं चुनेगी. एक अन्य पुरुष से वो कहती है, 'क्या तुम मेरे बच्चे के पिता बनना चाहोगे?' इस पर शख्स जवाब देता है, 'मैं अभी तक तैयार नहीं हूं, लेकिन हम एक दूसरे को जान सकते हैं.'

महिला का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर लोगों को शक होने लगा. बाद में पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि अपना सोशल मीडिया ट्रैफिक बढ़ाने के लिए उसने ये झूठी कहानी गढ़ी है. उसने प्रेग्नेंट होने का नाटक किया. इसके बाद से महिला की सोशल मीडिया पर भी खूब आलोचना हो रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement