मां ने पकाई स्पेशल डिश, खाते ही बेटी ने की उल्टी, तेल की शीशी देखी तो...

टिकटॉक पर शेयर किए गए एक किस्से में एक महिला ने चिकन की एक खास डिश पकाने के लिए ऑनलाइन कुकिंग ऑयल मंगाया और चिकन पकाया. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह किसी ने सोचा भी नहीं था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Pexels) सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

कई लोगों को खाना बनाने का खूब शौक होता है. ऐसे लोग अपनी डिश को तैयार करने में एक- एक सामग्री जुटाकर ही काम करते हैं न कि काम चलाऊ. वहीं ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है तो सबकुछ झटपट घर पर आ भी जाता है.   एक महिला ने भी चिकन की एक खास डिश पकाने के लिए ऑनलाइन कुकिंग ऑयल मंगाया और चिकन पकाया. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह किसी ने सोचा भी नहीं था.

Advertisement

दरअसल, कैमरन नाम की महिला ने @kameron_jane नाम की आईडी ले टिकटॉक पर पूरा किस्सा बताया तो उसे लगभग 60 लाख लोगों ने देखा. वीडियो के कैप्शन में लिखा था- 'आप यकीन नहीं करेंगे कि आज हमारी मां ने डिनर के साथ क्या किया?'
 
महिला कहती है- 'देखो मेरी बेचारी माँ ने क्या किया. उसने बस यह टेस्टी खाना पकाया- टस्कन चिकन, इस अद्भुत सॉस में, इसे शुद्ध ग्रीक ऑलिव ऑयल से बनाया गया है जिसे मां ने ऑनलाइन ऑर्डर किया था. इसके बाद कैमरे में वह चिकन डिश दिखती है और बाद में "प्योर ग्रीक ऑलिव" लेबल वाली बोतल.

कैमरा वापस रसोई के काउंटर की ओर जाता है और महिला कहती है- यह स्वादिष्ट भोजन खाने के बाद हमें पता चला कि यह प्योर ग्रीक ऑलिव शॉवर जेल है. वह बोतल के लेबल को जूम करके दिखाती है. उसपर लिखा है- 'शॉवर जेल ऑलिव ब्लॉसम.'
 
लेबल पर लिखा है - शॉवर जेल ग्रीक स्किनकेयर और सौंदर्य ब्रांड कोर्रेस से है, जो अपने प्रोडक्ट्स में ऑलिव ऑयल जैसे विभिन्न प्राकृतिक अवयवों के उपयोग के लिए जाना जाता है. कुल मिलाकर कैमरन की मां ने ऑनलाइन खरीदारी करते हुए गलती से ऑयल की जगह शॉवर जेल मंगा लिया था. वीडियो में महिला अपने मुंह से खाना उगलती भी दिखाई दे रही है और वह कह रही है- 'चिकन का स्वाद पूरी तरह साबुन जैसा है.'

Advertisement

वीडियो में आगे महिला की मां रसोई काउंटर के पास खड़ी है और बेटी पूछती है- 'अभी आपको कैसा महसूस हो रहा है?" माँ जवाब देती है- मैं क्या जानबूझ कर किसी को नुकसान पहुंचाना चाहती थी? मेरे पास इस बारे में सफाई देने के लिए बहुत कुछ है कि यह कैसे हुआ लेकिन फिर भी इस समय थोड़ा निराश हूं.'

महिला के पोस्ट पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं और उनकी मां को सहानुभूति दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मेरी तो हंसी नहीं रुक रही. एक अन्य ने लिखा- तुमने तो मेरी फेवरेट डिश का सत्यानाश ही कर दिया. एक यूजर ने लिखा- देखने में तो डिश काफी टेस्टी दिख रही है. खैर कोई बात नहीं ऐसा हो जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement