Video: महिला ने ऐसे मनाया 'हैप्पी डिवोर्स', पार्टी दी, केक काटा और फाड़ा शादी का जोड़ा

शादी का जश्न तो हर किसी ने देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी तलाक का जश्न मनाते हुए किसी को देखा है? इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, और सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई वीडियो रोजाना वायरल हो रहे हैं. हालांकि, इन सबके बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है

Advertisement
महिला ने ऐसे मनाया 'हैप्पी डिवोर्स'( Image Credit-@Gharkaklesh) महिला ने ऐसे मनाया 'हैप्पी डिवोर्स'( Image Credit-@Gharkaklesh)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

शादी का जश्न तो हर किसी ने देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी तलाक का जश्न मनाते हुए किसी को देखा है? इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, और सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई वीडियो रोजाना वायरल हो रहे हैं. हालांकि, इन सबके बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में एक महिला अपनी शादी खत्म होने की खुशी मना रही है.

Advertisement

तलाक के बाद 'हैप्पी डिवोर्स' केक काटा

वीडियो में महिला को 'हैप्पी डिवोर्स' केक काटते हुए देखा जा सकता है. साथ ही, पीछे लगे बैनर पर भी 'हैप्पी डिवोर्स' लिखा हुआ है. महिला ने सिर्फ केक ही नहीं काटा, बल्कि कैंची से अपना शादी का घूंघट भी काट दिया और अपनी शादी की तस्वीरें फाड़ दीं. इतना करते हुए वह काफी खुश नजर आई.

देखें वायरल वीडियो

 

शादी का जोड़ा भी काटा

वीडियो में महिला को अपने शादी के जोड़े को कैंची से काटते हुए देखा गया. दावा किया जा रहा है कि महिला ने साल 2020 में शादी की थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया. साल 2024 में उनका तलाक हो गया, और चार साल के अंदर ही दोनों ने अपनी-अपनी राहें अलग कर लीं.

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस अनोखे जश्न पर सोशल मीडिया यूजर्स के खूब कमेंट्स आ रहे हैं.एक यूजर ने लिखा, 'अगर किसी ने टॉक्सिक रिश्ते से आजादी पाई है, तो इसका जश्न मनाने का हक बनता है.'दूसरे यूजर का कहना था, टमहिला को इस जश्न में अपने दोस्तों को भी शामिल करना चाहिए था.'एक और कमेंट में कहा गया, 'जहां महिला जश्न मना रही है, वहीं कहीं उसका एक्स पति गम मना रहा होगा.'

Advertisement

नया ट्रेंड या सोच में बदलाव?

इस वायरल वीडियो ने चर्चा का विषय छेड़ दिया है. क्या तलाक का जश्न मनाना टॉक्सिक रिश्तों से आजादी का प्रतीक है? या यह समाज में बदलते नजरिए का संकेत? जो भी हो, यह वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement