जबरदस्त बदला! धोखेबाज बॉयफ्रेंड को ऐसे पहुंचाया जेल, सरकार से मिले 83 लाख

Ava Louise नाम की एक महिला ने जब अपने धोखेबाज बॉयफ्रेंड से बदला लिया तो लोग हैरान रह गए. उसने जो कुछ किया उसके बारे में उसने टिकटॉक पर डीटेल में बताया. उसका बदला कुछ ऐसा था कि सरकार ने इसके लिए उसे 83 लाख का इनाम भी दिया.

Advertisement
फोटो- Ava Louise फोटो- Ava Louise

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड या शादीशुदा जोड़ों में अक्सर एक पार्टनर की ओर से धोखेबाजी के मामले खुलते हैं. ऐसे में धोखा खाए दूसरे साथी या तो रोना धोना करते हैं या फिर बदला लेना चाहते हैं. इस बदले में लोग अक्सर सोशल मीडिया पर उसके बारे में अभद्र बातें लिखतें हैं या फिर उसके दफ्तर में उसके सीक्रेट्स का खुलासा कर देते हैं. लेकिन Ava Louise नाम की एक महिला ने जब अपने धोखेबाज बॉयफ्रेंड से बदला लिया तो लोग हैरान रह गए. उसने जो कुछ किया उसके बारे में उसने टिकटॉक पर डीटेल में बताया.

Advertisement

पुलिस ने बॉयफ्रेंड को दबोच लिया

आवा ने बताया कि रिश्ते में रहते हुए उसके बॉयफ्रेंड ने उसे अपने द्वारा टैक्स चोरी के बारे में बताया था जो उसे हमेशा के लिए याद रह गया था. ऐसे में धोखा खाने के बाद आवा ने इसी के सहारे उससे बदला लेने का फैसला किया. उसने यूएस इंटरनल रेवेन्यू सर्विस में उसकी शिकायत कर दी. नतीजा ये हुआ कि पुलिस ने छापेमारी कर उसके बॉयफ्रेंड को दबोच लिया. अब उसके टैक्स चोरी मामले की जांच हो रही है और उसे संभवत: जेल हो सकती है.

सरकार से लड़की को मिले 83 लाख रुपये

आवा को सुकून देने के लिए इतना ही काफी नहीं था कि उसे शिकायत करने के लिए सरकार की ओर से $100,000 (83 लाख रुपये) का व्हिसलब्लोअर अवार्ड दिया गया. टिकटॉक वीडियो में उसने बताया कि वह ये पैसा कहां खर्च करने वाली है.

Advertisement

कब मिलता है व्हिसलब्लोअर अवार्ड?

बता दें कि यूएस में आईआरएस व्हिसलब्लोअर ऑफिस उन लोगों को फाइनेंशियल इंसेंटिव देता है जो महत्वपूर्ण कर गैर-अनुपालन पर कार्रवाई के लिए विभाग के जानकारी देते हैं. इस पुरस्कार के लिए शर्त ये है कि रिपोर्ट की गई टैक्स चोरी $2 मिलियन से अधिक होनी चाहिए, और आरोपी की वार्षिक आय कम से कम एक टैक्स ईयर के लिए $200,000 से अधिक होनी चाहिए. प्रदान की गई जानकारी के आधार पर व्हिसलब्लोअर्स के लिए इनाम आईआरएस द्वारा वसूल की गई कुल राशि का 15 से 30 प्रतिशत तक होता है.

पहले भी आए ऐसे मामले

गौरतलब है कि यह कोई अपनी तरह की अनोखी घटना नहीं है. जून 2023 में, एक ऐसी ही कहानी सामने आई जब चीन में तीन महिलाओं ने एक साथ मिलकर एक ऐसे व्यक्ति का पर्दाफाश किया, जिसने उन्हें 100,000 युआन (11,67,982 रुपये) का धोखा दिया था. बाद में उस व्यक्ति को ढाई साल जेल की सजा सुनाई गई.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement