महिला को पानी से है भयंकर एलर्जी, छूते ही होता है बुरा हाल, बताया कैसे चलती है जिंदगी

एबी नाम की इस महिला को जीने के लिए सबसे जरूरी चीज पानी से ही एलर्जी है. अब उसने ट्रूलीज़ बॉर्न डिफरेंट सीरीज़ में अपने डेली स्ट्रगल के बारे में बताया है. ये हैरान कर देने वाला है.

Advertisement
(Image: Instagram/@abbie.leaa) (Image: Instagram/@abbie.leaa)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

अक्सर लोगों को खाने पीने की किसी खास चीज से या फिर धूल- मिट्टी से एलर्जी होती है.ऐसे में लोग किसी भी रिएक्शन से बचने के लिए ऐसी चीजों से दूरी बनाकर रखते हैं. लेकिन कुछ चीजें जीने के जरूरी होती हैं और उनसे किसी भी हाल में दूरी नहीं बनाई जा सकती. हाल में एक महिला को जब अपनी एलर्जी का पता चला तो उसकी मुसीबतें बहुत बढ़ गईं. 

Advertisement

पानी को छूते ही होता है ऐसा हाल

दरअसल, एबी नाम की इस महिला को जीने के लिए सबसे जरूरी चीज पानी से ही एलर्जी है. ट्रूलीज़ बॉर्न डिफरेंट सीरीज़ में एबी की कहनी दिखाई गई. उन्होंने खास हेल्थ कंडीशन एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया (पानी से एलर्जी) के साथ अपने डेली स्ट्रगल को शेयर किया है. ये एक ऐसी स्थिति है जिसके कारण पानी के संपर्क में आने पर उनकी त्वचा पर दर्दनाक पित्ती फूटने लगती है.

'क्या तुम कभी नहीं नहाती?'

इस असामान्य एलर्जी में पानी के टच में आते ही पीड़ित को सूजन, खुजली और जलन होती है. यह एक दुर्लभ बीमारी बन जाती है और दुनिया भर में इसके कुछ ही ज्ञात मामले हैं. पानी के संपर्क में आने के कुछ ही मिनटों के भीतर लक्षण दिखने लगते हैं. अपनी अनोखे हेल्थ चैलेंज के बारे में कहा कि उससे लगातार पूछा जाता है- क्या तुम कभी नहीं नहाती? , तुम कैसे नहाती हो?

Advertisement

एबी ने कहा कि वे दर्द के बावजूद, एक नॉर्मल हाइजीन रूटीन बनाए रखती हैं. उन्होंने कहा- 'मैं उन्हें बताती हूं कि मैं सभी लोगों की तरह नहा सकती हूं. मैं बस हफ्ते में एक बार नहाती हूं और कम से कम समय में नहाकर निकल जाती हूं.'

पानी से एलर्जी तो पानी कैसे पीती हैं?

एबी ने साफ किया कि उन्हें  पानी पीने से कोई समस्या नहीं है, क्योंकि उनकी एलर्जी पूरी तरह से बाहरी है. उन्होंने कहा- मैं आसानी से पानी पी सकती हूं, मुझे आंतरिक रूप से एलर्जी नहीं है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement