अपने पतियों के पास ही लड़कियां भेज रही ये महिलाएं, कारण जान रह जाएंगे हैरान

पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें किसी तीसरे के लिए जगह नहीं होती है. यह रिश्ता विश्वास और एक-दूसरे के सम्मान से जुड़ा होता है. लेकिन, अब पति-पत्नी के बीच रिश्तों को लेकर नजरिया बदलने लगा है. ऐसे में कुछ महिलाएं रिश्तों को बचाने के लिए कुछ ऐसा कर रही हैं, जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाए. ऑस्ट्रेलिया की एक एस्कॉर्ट ने ऐसा ही कुछ खुलासा किया है.

Advertisement
पतियों के लिए बुक करती हैं एस्कॉर्ट सर्विस (सोर्स - Meta AI) पतियों के लिए बुक करती हैं एस्कॉर्ट सर्विस (सोर्स - Meta AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

एस्कार्ट सर्विस देने वाली एक महिला ने अपने जो अनुभव बताए, उसे सुनकर लोगों का मुंह खुला रह जाएगा. उसने बताया कि कई ऐसी पत्नियां हैं, जो अपने पतियों के लिए एस्कॉर्ट्स सर्विस बुक करती हैं. इसके पीछे की वजह जो उसने बताई वह चौंकाने वाली है. 

28 वर्षीय एस्कॉर्ट ने कहा कि उसने अपने पतियों के लिए उसकी सेवाएं बुक करने वाली पत्नियों और ऐसी महिलाओं के काफी फोन आते हैं. कॉल करने वाली महिलाओं की  संख्या में इन दिनों उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. उसने महिलाओं द्वारा पतियों के लिए एस्कॉर्ट सर्विस बुक करने की कुछ प्रमुख वजह बताई.  

Advertisement

अब महिलाएं बुक करने लगी हैं एस्कॉर्ट सर्विस
एस्कॉर्ट ने बताया कि आमूमन हमारी सर्विस बुक करने के लिए पुरुषों का कॉल आता था. लेकिन अब महिलाएं भी बुकिंग करवाने के लिए मुझसे संपर्क करती हैं.  एस्कॉर्ट ने बताया कि उसने इस तरह की बुकिंग में भारी वृद्धि देखी है. पहले ऐसा सिर्फ़ कभी-कभार ही होता था, जब वह किसी की पत्नी से सुनती है कि उसे स्कॉर्ट सर्विस चाहिए. अब अक्सर ऐसे कॉल आते हैं. 

एस्कॉर्ट्स से घर के कामों में ली जाती है मदद
ऑस्ट्रेलियाई एस्कॉर्ट ने कहा कि कुछ पत्नियां फोन करके कपल बुकिंग करती हैं. यानी पति-पत्नी के साथ तीसरी महिला. दूसरी वैसी महिलाएं होती हैं, जो एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग इसलिए करती हैं क्योंकि उनके घर पर कुछ विशेष जश्न का आयोजन करना होता है. ऐसे मौकों पर एस्कॉर्ट सर्विस की जरूरत तो पड़ती है, लेकिन इसके लिए आमतौर पर पुरुष फोन करते हैं. अब महिलाएं भी ये सर्विस बुक करने लगी हैं. 

Advertisement

जब कपल सालगिरह जैसे किसी विशेष अवसर का जश्न मनाना चाहते हैं. ऐसे मौकों पर एस्कॉर्ट को बुलाया जाता है और उनसे कुछ और ही काम कराए जाते हैं. जैसे उनसे बच्चों के देखभाल करने को कहा जाता है. या फिर घर के काम में हाथ बंटाने को भी कहा जाता है. साथ ही मेहमानों की सेवा भी कराई जाती है.  

सबसे ज्यादा पतियों के लिए एस्कॉर्ट बुक करती हैं महिलाएं
इन सब के अलावा सबसे ज्यादा वैसी महिलाओं के फोन हमारे पास आते हैं, जो एस्कॉर्ट्स को अपने पतियों के पास भेजती हैं. ये थोड़ा अजीब है. ये वैसी महिलाएं होती हैं, जिनके पति का धोखा देने का इतिहास रहा है. ये महिलाएं शायद इसलिए भी एस्कॉर्ट सर्विस बुक करती हैं, ताकि अपने पति को अच्छे तरीके से परख सकें.  

ऐसी महिलाएं पतियों के लिए एस्कॉर्ट सर्विस तो जरूर बुक करती हैं. लेकिन वह उन्हें नियंत्रित तरीके से धोखाधड़ी करने के लिए उनकी सेवा लेना चाहती है. क्योंकि पत्नियों को पता रहता है कि उनका पति किसके साथ है. ऐसा करके वे अपने पतियों को आजमाना चाहती हैं. साथ ही उनका खेल भी उजागर करती हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement