'सफाईकर्मी का भी काम नहीं मिल रहा...', महिला ने बताई जॉब न मिलने की वजह

इस महिला ने 20 साल की उम्र में टैटू बनवाना शुरू किया था. इसके बाद वो एडिक्ट हो गई. उसने एक के बाद एक पूरी बॉडी पर 800 टैटू बनवाए. अभी भी वो टैटू पर टैटू बनवाए जा रही हैं. इसी वजह से उसे जॉब भी नहीं मिल रही.

Advertisement
टैटू एडिक्ट है ये महिला (Pic: Melissa Sloan/Fb) टैटू एडिक्ट है ये महिला (Pic: Melissa Sloan/Fb)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

शरीर पर टैटूज (Tattoo) बनवाना आजकल का फैशन हो चुका है. लेकिन एक महिला इसी फैशन के कारण मुश्किल में फंस गई. उसे कोई जॉब नहीं मिल रही. यहां तक की सफाईकर्मी का काम भी नहीं मिल रहा. खुद महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी बयां की है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Nyt की रिपोर्ट के मुताबिक, 46 साल की इस महिला का नाम मेलिसा स्लोअन (Melissa Sloan) है. वो ब्रिटेन के वेल्स की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने शरीर पर एक, दो या तीन नहीं बल्कि 800 टैटू बनवा डाले. मगर अब इसकी वजह से वो मुश्किलों का सामना कर रही हैं.

Advertisement

800 टैटू बनवाने वाली मेलिसा का दावा है कि उन्हें अपने टैटूज की वजह से कोई भी जॉब भी नहीं मिल रही. क्योंकि, कई कंपनियां उनके टैटू वाले रूप को प्रोफेशनल नहीं मानती. बकौल मेलिसा- मैंने पहले टॉयलेट क्लीनिंग का काम किया था, लेकिन चेहरे और शरीर पर टैटू बनवाने के बाद अब ये काम भी नहीं मिल रहा. अगर कोई मुझे कल नौकरी की पेशकश कर दे तो मैं फौरन जॉइन कर लूंगी.  

मेलिसा स्लोअन (Melissa Sloan/Fb)

दो बच्चों की मां मेलिसा आगे कहती हैं- मुझे जॉब नहीं मिल रही. जहां मैं रहती हूं वहां सफाईकर्मी की जॉब के लिए आवेदन किया था. लेकिन मेरे टैटू के कारण वो काम भी नहीं मिला. लगता है अब पूरी जिंदगी जॉब के लिए तरसना पड़ेगा. एक बार काम मिला भी तो ज्यादा दिन वहां टिक नहीं सकी. 

Advertisement
मेलिसा स्लोअन

मेलिसा ने 20 साल की उम्र में टैटू बनवाना शुरू किया था. इसके बाद वो एडिक्ट हो गईं. उन्होंने एक के बाद एक पूरी बॉडी पर 800 टैटू बनवाए. उनकी बॉडी पर कोई भी खाली जगह नहीं बची है. अभी भी वो टैटू पर टैटू बनवाए जा रही हैं. उन्हें चेहरे पर टैटू बनवाने का खास शौक है. 

सोशल मीडिया पर मेलिसा अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. कई बार लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं. लेकिन ट्रोल से बेपरवाह मेलिसा ने टैटू बनवाना बंद नहीं किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement