जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के सोशल मीडिया और मीडिया पर हलचल देखने को मिल रही है. हमले के बाद पाकिस्तान ने इस घटना से पल्ला झाड़ते हुए खुद को इससे अलग कर लिया है. वहीं, पाकिस्तान के लोगों को यह डर भी है कि भारत किसी जवाबी कार्रवाई के तहत पाकिस्तान पर हमला कर सकता है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हमले के बाद पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमारा पहलगाम आतंकी हमले से कोई संबंध नहीं है. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान हर शक्ल में आतंकवाद की निंदा करता है.
आइये देखते हैं पाकिस्तान के लोग इस पर क्या लिख रहे हैं.
पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुई गोलीबारी बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. ऐसे कायराना हमलों की हर स्तर पर कड़ी निंदा होनी चाहिए.
पाकिस्तान के नागरिक यासिर मकबूल ने भी पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए हामिद मीर पर रिप्लाई देते हुए लिखा कि बेकसूर पर्यटकों पर हुए बर्बर गोलीबारी हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. आतंकवाद किसी भी रूप में और कहीं भी हो, अस्वीकार्य है. ऐसे कायराना हमलों के जिम्मेदार लोगों को इंसाफ के कटघरे में लाया जाना चाहिए.
साइरल अलमिदा जो एक पाकिस्तानी पत्रकार हैं उन्होंने लिखा कि अगर भारत यह तय कर ले कि हमला किसने किया और जवाबी कार्रवाई जरूरी है, तो क्या कोई उसे रोक पाएगा? दरअसल ये पोस्ट पाकिस्तान में बढ़ती आशंकाओं को लेकर है कि भारत पाकिस्तान में हमले की प्रतिक्रिया दे सकता है.
पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर कई पोस्ट सामने आई हैं, जिनमें भारत के पाकिस्तान पर हमले की आशंका व्यक्त की गई है. वहीं दूसरी तरफ, कुछ पोस्टों में भारत को 'खामियाजा चुकाने' की धमकी भी दी जा रही है. इन पोस्टों में भारत की प्रतिक्रिया से जुड़े संभावित खतरे को लेकर चिंता जताई जा रही है.
वहीं, भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने एक्स पर लिखा कि इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि किसी भी तरह के भारतीय हमले को नाकाम करने के लिए पाकिस्तान हर तरह से तैयार है. मुझे कोई शक नहीं है कि इस बार पाकिस्तान का जवाब मुंहतोड़ होगा.
पाकिस्तान के एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूज़र उमर अज़हर ने जनरल मुनीर के उस वीडियो क्लिप को शेयर किया है, जिसमें जनरल मुनीर ने कहा था कि पाकिस्तान कश्मीरी भाइयों को अकेले नहीं छोड़ सकता. इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए उमर अज़हर ने लिखा कि पांच दिन पहले जनरल मुनीर ने उन्मादी भाषण दिया था.अब ऐसा प्रतीत होता है कि यह शुरुआती कल्पना से भी अधिक ग़लत ढंग से सोचा गया था. जनरल को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए.
दो पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से पूरे देश में गम और गुस्सा है. इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों की तलाश में जंगलों और अन्य इलाकों की खाक छान रही हैं. इस बीच, एक अहम खबर आई है कि हमले में दो पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल थे. इसके अलावा, दो स्थानीय आतंकवादी भी इस हमले में शामिल पाए गए हैं.
aajtak.in