वाइफ का नाम, प्रॉपर्टी और... अरशद नदीम की ये बातें इंटरनेट पर सर्च कर रहे पाकिस्तानी

जानिए वे कौन से सवाल हैं जिन्हें अब तक सबसे ज्यादा अरशद नदीम के बारे में सर्च किया गया. गूगल सर्च में पाकिस्तान के लोगों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी अरशद की जाति, उम्र और संपत्ति को लेकर थी.

Advertisement
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता गोल्ड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

पेरिस में अरशद नदीम ने ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतकर अपने देश को खुश होने का मौका दिया. नदीम ने 32 साल से चले आ रहे पाकिस्तान में ओलंपिक मेडल के सूखे को खत्म कर दिया. ओलंपिक में गोल्ड हासिल करने का जश्न भारत के पड़ोसी देश में अभी भी जारी है. साथ ही, अरशद नदीम का नाम अब पाकिस्तान के बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को पता चल गया है.

Advertisement

इसी कड़ी में हमने ये जानने की कोशिश की पिछले एक महीने के दौरान पाकिस्तानियों के मन में अरशद नदीम के बारे में क्या-क्या सवाल उठे. आखिरकार, वे अरशद नदीम की जिंदगी से जुड़ी कौन सी बातें जानना चाहते थे. इन सवालों के जवाब पाने के लिए हमारा मददगार बना गूगल. हमने गूगल ट्रेंड्स में पाकिस्तान के लोगों के 30 दिन के सर्च डेटा का विश्लेषण किया, जिसमें अरशद नदीम से जुड़े वो सवाल मिले जो पाकिस्तान के लोगों के मन में थे.

अरशद नदीम के बारे में लोग ये क्यों जानना चाहते हैं

जानिए वे कौन से सवाल हैं जिन्हें अब तक सबसे ज्यादा अरशद नदीम के बारे में सर्च किया गया. गूगल सर्च में पाकिस्तान के लोगों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी अरशद की जाति, उम्र और संपत्ति को लेकर थी. साथ ही, लोग यह भी जानना चाहते थे कि इस एथलीट की पत्नी कौन है और उनका नाम क्या है.

Advertisement

 

30 दिन के डेटा का विश्लेषण.

ग्लोबल सर्च वॉल्यूम के तहत पिछले एक महीने का डेटा एकत्र किया गया, जिसमें अरशद नदीम से जुड़े उन कीवर्ड्स पर ध्यान दिया गया जिन्हें लोगों ने इस सर्चिंग प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा तलाशा. इनमें से कई सर्च तो काफी मजेदार थे, जैसे किसी को यह जानना था कि उनकी शादी हुई है या नहीं, और किसी को यह भी पता करना था कि फिलहाल अरशद नदीम कितनी संपत्ति के मालिक हैं.

वाइफ,बच्चों और उनकी संपत्ति जानने की थी दिलचस्पी

पाकिस्तान के लोगों के सर्च आइटम्स कुछ इस तरह थे, जैसे अरशद नदीम की उम्र क्या है, जाति कौन सी है. उनकी वाइफ कौन है. हैरानी की बात ये है की लोग पाकिस्तानी नीरज चोपड़ा की जिंदगी के बारे में दिलचस्पी थी. कीवर्ड में नीरज चोपड़ा की वाइफ को भी सर्च किया गया.

शादी-शुदा हैं अरशद नदीम

ओलंपिक 2024 के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम शादी-शुदा हैं. नदीम के दो बच्चे हैं. जिनमें एक बेटी और एक बेटा है. पाकिस्तान के एक छोटे सें गांव मियां चन्नू शहर से हैं. वह आठ भाई-बहनों में तीसरे सबसे बड़े हैं. उनका अपना @arshadnadeem29 एक इंस्टा पेज भी हैं. जहां वो अपनी परिवार से जुड़ी फोटो डालते रहते हैं.
 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement