सुपर रिच की जिंदगी कैसी होती है, यह जानने में हर किसी को दिलचस्पी होती है. उनकी आलीशान जीवनशैली और जीने के अनोखे अंदाज पर दुनिया की बड़ी आबादी टकटकी लगाए रहती है. ऐसे में जब दुनिया के सबसे अमीर लोगों की गुप्त पार्टियों पर कोई बात करे, तो चर्चा का विषय बनना लाजमी है.
ऐशली मेयर्स ने खोले 'सीक्रेट वर्ल्ड' के राज
हाल ही में ऐशली मेयर्स ने अपनी किताब 'वेरी इम्पॉर्टेंट पीपल' में इस 'सीक्रेट वर्ल्ड' का सच दुनिया के सामने लाया. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलेस, मियामी और मोनाको जैसे बड़े शहरों में होने वाली हाई-प्रोफाइल पार्टियां आम लोगों की पहुंच से बाहर हैं. यह पार्टियां अमीरों के लिए एक खास दुनिया बन चुकी हैं, जहां वे अपनी दौलत और रुतबा दिखाते हैं.
पार्टियों में 'गर्ल्स' की इंट्री!
ऐशली मेयर्स ने खुद इन पार्टियों में शामिल होकर देखा कि वहां 'गर्ल्स' का क्या अहमियत है. ऐसी पार्टियों में 'गर्ल्स' का मतलब यानी 16 से 25 साल की पतली, लंबी (कम से कम 5 फुट 9 इंच) और ज्यादातर गोरी लड़कियां. इन्हें क्लब्स और पार्टियों की रौनक बढ़ाने के लिए लाया जाता है. इन पार्टियों में करोड़ों की शराब और शैंपेन पर खर्च किया जाता है, और लड़कियों को सजावट के सामान की तरह इस्तेमाल किया जाता है.
एक रात में करोड़ों की बर्बादी
मेयर्स की किताब में यह भी बताया गया है कि कैसे करोड़पति और अरबपति इन पार्टियों में एक रात में 80 लाख रुपये से लेकर 8 करोड़ रुपये तक खर्च कर देते हैं. यह खर्च चौंकाने वाला है और यह सवाल खड़ा करता है कि कोई इतनी फिजूलखर्ची क्यों करता है?
'गुप्त दरवाजों के पीछे की दुनिया'
ऐशली ने खुलासा किया कि ये पार्टियां बेहद गुप्त होती हैं. महंगे क्लब, ऊंची एंट्री फीस और सख्त सिक्योरिटी इस दुनिया को बाहरी नजरों से बचाते हैं. यह 0.1% अमीर तबका केवल एक-दूसरे को अपनी संपत्ति और ताकत दिखाने के लिए यह सब करता है.
ऐशली मेयर्स की नजर में पार्टियों की असलियत
ऐशली ने इन पार्टियों को करीब से देखा और महसूस किया कि यह दुनिया भले ही भव्य दिखती हो, लेकिन अंदर से खाली है. इन पार्टियों की फिजूलखर्ची और दिखावे की दुनिया की ही होती है.
aajtak.in