गजब नौकरी का मौका... घर का काम करवाना है बस, सैलरी मिलेगी 84 लाख रुपये!

Weird Jobs in Dubai: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की काफी चर्चा है, जिसमें घर के काम के लिए 84 लाख रुपये सैलरी देने की बात की जा रही है.

Advertisement
दुबई में हाउसहोल्ड वर्कर स्टाफ की नौकरी का पोस्ट वायरल हो रहा है. (AI Photo, Credit- Meta AI) दुबई में हाउसहोल्ड वर्कर स्टाफ की नौकरी का पोस्ट वायरल हो रहा है. (AI Photo, Credit- Meta AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

सोशल मीडिया पर नौकरी के एक पोस्ट की काफी चर्चा हो रही है. इस पोस्ट में जिस जॉब प्रोफाइल की बात की जा रही है, उसमें सेलेक्ट होने पर 84 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी. खास बात ये है कि ये जॉब पाने के लिए कई डिग्रियां होने की जरुरत नहीं है, बस घर का काम करना आना चाहिए. अगर कोई घर का काम करना जानता है तो उसे 84 लाख रुपये की सैलरी वाली ये नौकरी मिल सकती है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर इस नौकरी में क्या खास बात है और किस काम के लिए इतनी सैलरी दी जा रही है. 

Advertisement

दरअसल, दुबई की एक रिक्रूटमेंट कंपनी ने एक जॉब पोस्ट किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि दो 'हाउस मैनेजर' के लिए उम्मीदवारों की तलाश है, जिन्हें दुबई और अबूधाबी में वीआईपी क्लाइंट्स के लिए काम करना होगा. इस काम के लिए 30 हजार AED यानी करीब 7 लाख रुपये हर महीने के दिए जाएंगे. नौकरी का ये पोस्ट दुबई की प्रीमियर डॉमेस्टिक स्टाफिंग और प्राइवेट रिक्रूटमेंट कंपनी रॉयल मेशन ने किया है. 

रॉयल मेशन ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'Job Opportunity: फुल टाइम हाउस मैनेजर. तुरंत हायरिंग. हमें दुबई और अबू धाबी में वीआईपी लोगों के लिए दो हाउस मैनेजर की आवश्यकता है.' इस पोस्ट पर अब यूजर्स के बड़ी संख्या में कमेंट आ रहे हैं और उनका कहना है कि इस काम के लिए तो वो अपनी नौकरी छोड़ सकते हैं. 

Advertisement

क्या होगा काम?

चुने गए हाउस मैनेजर को घर के रोजमर्रा के काम की देखरेख करनी होगी, कर्मचारियों की देखरेख करनी होगी, मेंटेनेंस से कोर्डिनेशन रखना होगा, घर के बजट का मैनेजमेंट करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी काम सुचारू रुप से हो रहे हैं या नहीं. 

पोस्ट में ये भी कहा गया है कि "उम्मीदवारों के पास ऑर्गेनाइजेशनल स्किल,अलग-अलग कामों का प्राथमिकताओं से करवाने की क्षमता होनी चाहिए. इस पोस्ट के साथ ही एजेंसी ने एप्लीकेशन डिटेल भी शेयर की है, लेकिन उम्मीदवारों से "कॉल करने से बचने के लिए कहा है, क्योंकि अभी उन्हें काफी कॉल आ रहे हैं. बता दें कि इस एजेंसी को हाउसहोल्ड सर्विस की रिक्रूटमेंट के लिए जाना जाता है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement