वैज्ञानिकों ने चूहों के लिए बनाए खास चश्मे, पहनते ही दिखने लगेंगी ये चीजें

vr goggles for mice: इन चश्मों को दो लेंस और दो स्क्रीन की मदद से बनाया गया है. ये बीच में से डिवाइडेड हैं, ताकि दोनों आंखों पर फिट आ सकें. इन्हें पहनते ही चूहों को 3डी पिक्चर दिखने लगेगी.

Advertisement
चूहों के लिए बनाए गए खास चश्मे (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) चूहों के लिए बनाए गए खास चश्मे (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

वैज्ञानिकों ने चूहों के लिए खास तरह के चश्मे विकसित किए हैं, जिन्हें पहनकर वो एक अलग ही दुनिया देख पाएंगे. ये VR गूगल्स लैब में रहने वाले चूहों के लिए बनाए गए हैं. इन्हें पहनकर वो देख सकेंगे कि उन पर कोई पक्षी हमला कर रहा है. ये वर्चुएल रिएलिटी वाले चश्मे इस तरह बनाए गए हैं कि चूहों को बिल्कुल फिट आएंगे.

Advertisement

इन चश्मों को दो लेंस और दो स्क्रीन की मदद से बनाया गया है. ये बीच में से डिवाइडेड है, ताकि दोनों आंखों पर फिट आ सकें. इन्हें पहनते ही चूहों को 3डी पिक्चर दिखने लगेगी.स्काय न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, लैब में रहने वाले चूहे बाहरी दुनिया को नहीं देख सकते.

ऐसे में उनके लिए चश्मे बनाए गए हैं ताकि वो बाहरी दुनिया को महसूस कर पाएं. अमेरिका के इलिनोइस में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि चूहे के प्राकृतिक वातावरण का अनुकरण करने से वह उनके व्यवहार की बेहतर समझ हासिल कर सकेंगे.

अब तक, ऐसे प्रयास केवल चूहों को घेरने वाली फ्लैट स्क्रीन तक ही सीमित थे. ये स्क्रीन 3डी को पूरी गहराई से शामिल नहीं करती थी. इसके होने के बावजूद भी चूहे लैब के कुछ हिस्सों को झांककर देख सकते हैं. स्टडी के प्रमुख डेनियल डोमबेक ने कहा कि चश्मा उन्हें (चूहों को) 'पर्यावरण के साथ अधिक प्राकृतिक तरीके से जुड़ने' में मदद करता है.

Advertisement

शोधकर्ताओं ने कहा, एक और फायदा यह है कि वे शिकार करने वाले पक्षियों को देखकर हवाई खतरों को अनुभव कर सकते हैं.स्टडी के सह-लेखक जॉन इस्सा ने कहा कि टीम उन परिदृश्यों का भी अनुकरण करना चाहेगी जहां चूहा खुद शिकारी होता है.

उन्होंने कहा, 'उदाहरण के लिए, हम मक्खी का पीछा करते समय मस्तिष्क की गतिविधि देख सकते हैं. उस गतिविधि में बहुत अधिक गहराई की धारणा और दूरियों का अनुमान लगाना शामिल है. ये ऐसी चीजें हैं, जिन्हें हम जानना शुरू कर सकते हैं.' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement