रिपेयर के दौरान ही मोबाइल में हो गया ब्लास्ट, लगी आग, VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक कर्मचारी द्वारा मोबाइल को ठीक करते समय अचानक से उसमें ब्लास्ट हो जाता है और बैटरी से आग निकलने लगती है.

Advertisement
(Photo- A still from video) (Photo- A still from video)

aajtak.in

  • हनोई,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • मोबाइल रिपेयर करते वक्त हुआ ब्लास्ट
  • बैटरी से निकलने लगीं आग की लपटें

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकानदार मोबाइल ठीक रहा होता है कि अचानक से मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट हो जाता है. इतना ही नहीं ब्लास्ट के साथ ही उसमें आग भी लग जाती है. यह घटना वियतनाम के थाई गुयेन की है.

यहां एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर कर्मचारी फोन की मरम्मत कर रहा था कि अचानक से जोरदार धमाका हुआ. देखते ही देखते मोबाइल की बैटरी से आग की लपटें निकलने लगीं. धमाका होते ही कर्मचारी ने अपनी कुर्सी को पीछे सरकाया और मोबाइल को दूसरी तरफ फैंक दिया. वहीं, ब्लास्ट होते ही दुकान का एक अन्य कर्मचारी भी भागता हुआ वीडियो में दिखाई दिया.

Advertisement

दरअसल, यह घटना 5 नवंबर, 2021 की है, जिसे एक यूट्यूब चैनल वायरल हॉग ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'कर्मचारी फोन की मरम्मत कर रहा था तभी फोन की बैटरी फट गई. सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ."

मोबाइल ब्लास्ट के इस वीडियो को यूट्यूब पर हजारों बार देखा गया है. इसे देखने के बाद कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने कमेंट किया, ''कल्पना कीजिए कि अगर ये स्मार्टफोन मालिक की जेब में फटा होता तो क्या होता?'' एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, "संभवत: फोन में पहले से ही खराब बैटरी थी."

वहीं, कुछ यूजर्स ने मोबाइल ठीक करने वाले कर्मचारी की तारीफ की. एक यूजर ने कर्मचारी की सूझबूझ की तारीफ करते हुए लिखा, 'अच्छा हुआ उन्होंने समय पर मोबाइल को फर्श पर फैंक दिया.''

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement