हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक रेस दिखाई गई है, जिसमें सबसे धीमी गति से बाइक चलाने वाला जीतता है. इस अनोखे क्लिप में एक लड़की और एक लड़के के बीच रेस होती दिखाई गई है. इस रेस के नतीजे ने पूरे इंटरनेट पर सभी को हैरान कर दिया है.
वीडियो में एक पुरुष और एक महिला को धीमी गति से स्कूटी और बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है. खाली जमीन पर चूने से ट्रैक बनाए गए हैं और पुरुष और महिला उस पर अपनी-अपनी बाइक और स्कूटी चला रहे हैं. रेस देखने के लिए सैकड़ों दर्शक मौके पर मौजूद दिख रहे हैं.
अनोखी स्लो बाइक रेसिंग
इंस्टाग्राम पर @ mr_histry_rl नाम के यूजर ने एक एक वीडियो शेयर किया है. इसमें स्लो बाइक रेसिंग दिखाई गई है. इस रेस में कई सारी चुनौतियां देखी जा सकती है. जैसे बाइक को सबसे स्ले गति से चलाना है. धीमी गति से बाइक या स्कूटी चलाते हुए बैलेंस बनाए रखना है. साथ ही बनाए गए ट्रैक के अंदर ही राइड करना है.
काफी मजेदार है वीडियो
यह वीडियो काफी मजेदार है. स्पीड राइडिंग में गति की कोई सीमा नहीं रहती है. उसमें जो जितनी तेज गति से आगे बढ़ सकता है, लेकिन इस रेस में बाइक को जो राइडर सबसे धीमी गति से चलाते हुए आगे बढ़ेगा, वहीं विनर बनेगा.
लड़की के जीतने को लेकर पहले से जताया जा रहा था अनुमान
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इसे 2.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस रेस के अंत में महिला रेस जीत जाती है. कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी कि महिला की जीत आसान लग रही थी, क्योंकि स्कूटी पर धीमी गति से संतुलन बनाए रखना आसान होता है और बाइक की तरह क्लच दबाने की चिंता नहीं होती है.
यूजर्स बोले- ये निष्पक्ष नहीं
कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी रिएक्शन देते हुए कहा कि यह एक निष्पक्ष खेल नहीं था, क्योंकि महिला और पुरुष दोनों अलग-अलग वाहनों पर थे. एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की है कि एक क्लच के साथ, दूसरा उसके बिना. वे एक अलग खेल खेल रहे हैं और यह उचित नहीं है.
aajtak.in