सोशल मीडिया पर रोजाना अनोखे टैलेंट देखने को मिलते हैं. इनमें कई बार विदेशियों को हिंदी, भोजपुरी, पंजाबी जैसी भाषाएं बोलते या इनके गानों पर डांस करते देखा जाता है. ऐसे ही कई वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होते हैं. इन अकॉउंट्स पर नजर डालें तो समझ आता है कि विदेश में पले बढ़े लोगों को भारतीय संस्कृति किस कदर भाती है. कई ऐसे विदेशी हैं जो भारतीय कपड़ों से लेकर यहां के खान-पान तक के दीवाने हैं.
पंजाबी बोलने वाले कोरियन मां-बेटे
@desi_Korean नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कोरियाई मां बेटे की जोड़ी है जो शानदार पंजाबी बोलती दिखती है. दोनों के एक वीडियो में सुंगकुन सिद्दिकी पूछते हैं- मां तुहानू पंजाबी औंदी ए? मां कहती है हां. इसपर सुंगकुन पूछते हैं तुहाडी फेवरेट फिल्म कौन सी है... कैरी ऑन जट्टा? इसपर मां कहती है- मैनु पसंद आ परदेसी- परदेसी वाली फिल्म. इसके अलावा सुंगकुन के कई वीडियो है जिसमें वे जबरदस्त पंजाबी बोलते दिखते हैं. उनके पोस्ट पर भारतीयों के भी शानदार कमेंट भी होते हैं. कोई कहता है ये पंजाबियों से भी बेहतरीन पंजाबी बोल रहे हैं. तो कोई कहता है कि ऐसे लग रहा है कि ये इनकी मातृभाषा है. इस अकाउंट पर 107k फॉलोअर्स है.
जर्मनी की इंडियन बहु
@namastejulie नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक जर्मन लड़की को फर्राटे से हिंदी बोलते देखा जा सकता है. इस महिला का नाम जूली शर्मा है. एक भारतीय युवक के शादी करने के बाद से जूली भारत में ही बस गईं और सास ससुर के साथ संयुक्त परिवार में रहती है. जूली के वीडियो में उसे साड़ी सूट में खेतों में सब्जी बोते, सिल पर चटनी पीसते और सास के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है. वह हिंदी गानों पर डांस करती है और उनके ज्यादातर वीडियोज हिंदी में होते हैं और काफी मजेदार भी होते हैं. जूली के इंस्टाग्राम पर 1M फॉलोअर्स हैं.
अमेरिका की बिहारी बहु जेसिका कुमार
@indiawithjessica नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमेरिका की रहने वाली जेसिका कुमार खूब वीडियोज बनाती हैं. जेसिका एक बिहारी बहु हैं और बिहार में ही रहती हैं. इंडियन खाना बनाती हैं और लोगों को हिंदी बोलना सिखाती हैं. उनके कुछ वीडियोज में उन्हें भोजपुरी बोलते, सब्जी मंडी से बिना भाषा की दिक्कत के सब्जी खरीदते देखा जा सकता है. जेसिका के इंस्टाग्राम पर 124K फॉलोअर्स हैं.
इंडियन म्यूजिक और डांस की दीवानी
इंस्टाग्राम पर @naina.wa नाम के अकाउंट है. यहां जर्मनी की नीना को सिर्फ और सिर्फ हिंदी गानों पर डांस करते देखा जा सकता है. वे अधिकतर भारतीय कपड़े पहनती हैं और हिंदी डायलॉग्स के वीडियो भी बनाती हैं. कई बार वह स्टेज शो करती हैं. नीना के इंस्टाग्राम पर 60.8K फॉलोअर्स हैं और उनकी वीडियोज खूब वायरल होते हैं. कई मौकों पर नीना ने बताया कि वह बचपन से ही इंडियन म्यूजिक और डांस की दीवानी हैं.
लिट्टी चोखा बनाती रूसी लड़की
रूस की रहने वाली Ekaterina Raman का इंस्टाग्राम अकॉउंट @foreignerinIndia है. इसपर वह दाल और लिट्टी चोखा जैसा देसी खाना बनाते हुए अपनी कई वीडियोज शेयर करती हैं. Ekaterina भारत में ही रहती हैं और भारतीय संस्कृति की फैन हैं. इसकी झलक लगभग उनके हर वीडियो में दिखाई पड़ती है. वह बिल्कुल देसी लड़कियों की तरह सलवार सूट, साड़ी , झुमके पहनती हैं.
ऑस्ट्रेलियाई हिंदी प्रोफेसर इयान
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के @ianwoolford को भी ज्यादातर लोग जानते हैं. वह एक हिंदी प्रोफेसर हैं और हिंदी कवियों और कविताओं का अच्छी खासी जानकारी रखते हैं. इयान को उनके इंस्टाग्राम पर अक्सर हिंदी कविताओं पढ़ते देखा जाता है. वे ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न स्थित एक यूनिवर्सिटी में हिंदी और साउथ एशियन कोर्स पढ़ाते हैं. वे सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि उर्दू, संस्कृत, भोजपुरी, मैथली और पर्शियन की जानकारी भी हैं.
अफ्रीकी डांसर किली पॉल
अफ्रीकी डांसर किली पॉल सोशल स्टार और कंटेंट क्रिएटर हैं. वह हिंदी फिल्मी गानों को लिप-सिंक करने के साथ-साथ डांस भी करते हुए नजर आते हैं. किली पॉल के डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद करते हैं. कुछ समय पहले उनका एक वीडियो कच्चा बदाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. किली के इस योगदान के लिए तंजानिया में भारतीय उच्चायोग ने उनको सम्मानित किया था. इंटरनेट सनसनी किली पॉल के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. भारत में आयुष्मान खुराना, गुल पनाग , ऋचा चड्ढा जैसे कई अभिनेता उनको फॉलो करते हैं.
aajtak.in