एक शख्स ने अपने घर में ही जुगाड़ से हेलिकॉप्टर बना लिया. लेकिन जब वो इस हेलिकॉप्टर को हवा में उड़ाने की तैयारी कर रहा था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. मामला चीन के जियांशु प्रांत के एक गांव का है.
चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बोट के इंजन से हेलिकॉप्टर बनाने वाले इस शख्स का नाम Chen Ruihua है. 59 साल के इस शख्स के पास ना तो इंजीनियरिंग की कोई डिग्री है और ना ही कोई अनुभव. उसने तीन साल पहले शौक के तौर पर हेलिकॉप्टर का निर्माण शुरू किया था, जो अब जाकर साकार हो पाया. लेकिन टेस्टिंग से पहले ही पुलिस ने उसे रोक दिया.
स्थानीय पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि Chen Ruihua के पास कोई भी लाइसेंस नहीं था. यहां तक कि उसके पास इसको बनाने के लिए इंजीनियरिंग का भी कोई अनुभव नहीं था.
हेलिकॉप्टर बनाना वीडियो देखकर सीखा!
Chen Ruihua का दावा है कि उसने हेलिकॉप्टर बनाना वीडियो देख-देखकर सीखा है. हेलिकॉप्टर बनाने में उसने एक साल से ज्यादा का समय लगाया है. साथ ही इसपर 2 लाख युआन यानि करीब 23 लाख रुपये खर्च कर दिए. हेलिकॉप्टर को बनाने में कुछ सामान ऑनलाइन खरीदा और कुछ बाजार जाकर. Chen Ruihua ने बताया कि इस हेलिकॉप्टर को उसने खेती में मदद के उद्देश्य से, ड्रोन के रूप में यूज करने जैसे कामों के लिए बनाया था.
फिलहाल बिना इजाजत कि 'जुगाड़ वाला हेलिकॉप्टर' टेस्ट करने के मामले में पुलिस ने Chen Ruihua को छोड़ दिया है. हालांकि, उसे फिर से ऐसा ना करने की चेतावनी भी दी है. Chen Ruihua का कहना है कि उसके द्वारा बनाया गया हेलिकॉप्टर एक रूसी रोटरक्राफ्ट मॉडल की तरह है और इसे मोटरबोट इंजन और ऑनलाइन और हार्डवेयर स्टोर से खरीदे गए पार्ट्स से बनाया गया था. उसके अनुसार, ये हेलिकॉप्टर सैकड़ों मीटर उड़ सकता है.
aajtak.in