फ्रॉक पकड़कर हवा में उछाल दी बच्ची, जिराफ को खाना खिला रही थी 2 साल की मासूम, VIDEO

एक परिवार हाल में टेक्सास के Fossil Rim Wildlife Center में जंगल सफारी करने पहुंचा. यहां उनकी 2 साल की बच्ची के साथ जो घटना घटी उससे सभी घबरा गए. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
जिराफ ने बच्ची को हवा में उछाला जिराफ ने बच्ची को हवा में उछाला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

यूएस के टेक्सास का एक परिवार हाल में Fossil Rim Wildlife Center में जंगल सफारी करने पहुंचा. यहां कुछ ऐसा हो गया जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था. परिवार के साथ आई दो साल की बच्ची Paisley Toten सभी के साथ पिकअप ट्रक में बैठी जंगल में तरह- तरह के जीवों को देख रही थी. इस दौरान वे लोग वीडियो भी शूट कर रहे थे.

Advertisement

तभी एक जिराफ को आता देख बच्ची की मां उसके हाथों से जिराफ को खाना खिलवाने लगी. इतने में जिराफ ने बच्ची की फ्रॉक को दांतों से पकड़ा और ट्रक से उठाकर हवा में उछाल दिया. हालांकि बच्ची वापस मां की गोद में आ गई. लेकिन तब सभी लोग घबरा गए और चीख पड़े. वीडियो यहीं खत्म हो गया.

लड़की के पिता जेसन टोटेन ने टेलीविजन स्टेशन केडब्ल्यूटीएक्स को बताया- पैस्ले ने बैग पकड़ रखा था और जिराफ बैग छीन रहा था. बैग पकड़ में नहीं आया तो उसने उसकी फ्रॉक पकड़कर उसे उठा लिया.हम बुरी तरह डर गए थे लेकिन पैस्ले सुरक्षित है.

फिर परिवार लड़की को दुकान पर ले गया और उसके लिए एक जिराफ़ टॉय खरीदा। पार्क के नियमों के अनुसार लोगों को खुले ट्रक में सवारी करने की अनुमति होती है. लेकिन यहां किसी को अंदाजा नहीं था कि बच्ची के साथ ऐसा हो जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement