नदी में रील बनाने उतरी महिला, तेज बहाव में पैर फिसलते ही समा गई पानी में, Video Viral

उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर एक दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 14 अप्रैल की इस घटना में एक महिला फोटो या रील बनाते समय गंगा नदी में बह गई.

Advertisement
 गंगा किनारे रील बनाना पड़ा भारी, पैर फिसलते ही महिला बह गई गंगा किनारे रील बनाना पड़ा भारी, पैर फिसलते ही महिला बह गई

ओंकार बहुगुणा

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर एक दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 14 अप्रैल की इस घटना में एक महिला फोटो या रील बनाते समय गंगा नदी में बह गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला कैमरे की ओर देखते हुए धीरे-धीरे नदी की तरफ बढ़ रही थी, तभी अचानक उसका पैर फिसलता है और वह गंगा के तेज बहाव में समा जाती है.

Advertisement

वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि नदी का बहाव इतना तेज़ है कि महिला खुद को संभाल नहीं पाती. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. हालांकि अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका है.

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने चिंता जताई है कि रील और सेल्फी के चक्कर में लोग अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

लोगों ने क्या कहा

रील बनाने की चाह में कई बार लोग अपनी खुद को भी जोखिम में डाल देते हैं. उन्हें परवाह नहीं होती है जहां वो खड़े हैं वहां उन्हें अपनी सेफ्टी की क्या प्रायरोरिटी लेनी है. वैसे ही नदी के घाट के किनारे खड़े होने की ये जरूर ख्याल रखना चाहिए कि नदी का बहाव कैसा है. कई ऐसे ही हादसे का वीडियो वायरल होता है. 

Advertisement

रील की सनक

रील बनाने की सनक लोगों को किस हद तक ले जा सकती है, इसका ताज़ा उदाहरण उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में देखने को मिला. यहां एक युवक रेलवे ट्रैक पर लेटकर रील बना रहा था, और इसी दौरान उसके ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई. हैरानी की बात यह रही कि युवक को एक खरोंच तक नहीं आई.

यह खतरनाक करतूत कुसुम्भी रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां रंजीत चौरसिया नामक युवक ने ट्रैक पर लेटकर एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो में वह शाहरुख खान की फिल्म 'बादशाह' के एक गाने पर एक्ट कर रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement