अंडरवियर, Condoms और ये... फ्लाइट अटेंडेंट को फ्लाइट में जो मिला Shocking है!

Flight Attendant: रेडिट पर ‘Wnflyguy’ नामक यूजर ने ‘AMA’ कम्युनिटी में लिखा, 'मैं एक प्रमुख अमेरिकी एयरलाइन में फ्लाइट अटेंडेंट हूं, इसके साथ मैं 25 वर्षों से जुड़ा हूं. कुछ भी पूछिए.'

Advertisement
लोगों ने फ्लाइट अटेंडेंट से पूछे सवाल लोगों ने फ्लाइट अटेंडेंट से पूछे सवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

एक फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया है कि लोग विमान में क्या क्या छोड़कर जाते हैं. ये शख्स 25 साल से एक अमेरिकी एयरलाइन के लिए फ्लाइट अटेंडेंट का काम कर रहा है. शख्स ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर Ask Me Anything ‘AMA’ (मुझसे कुछ भी पूछें) सेशन किया. रेडिट पर ‘Wnflyguy’ नामक यूजर ने ‘AMA’ कम्युनिटी में लिखा, 'मैं एक प्रमुख अमेरिकी एयरलाइन में फ्लाइट अटेंडेंट हूं, इसके साथ मैं 25 वर्षों से जुड़ा हूं. कुछ भी पूछिए.' 

Advertisement

एक यूजर ने सवाल पूछा, 'आपने फ्लाइट में अब तक की सबसे घटिया चीजें कौन सी देखी हैं?' इसके जवाब में फ्लाइट अटेंडेंट ने लिखा, 'इसमें इस्तेमाल किए गए कंडोम, गंदे अंडरवियर (पुरुष और महिला दोनों के), इस्तेमाल किए गए टैम्पोन मिले हैं, अभी बस कुछ ही चीजों के नाम बता रहा हूं.' एक अन्य यूजर ने सवाल पूछा, 'क्या आपको कभी सम्मान मिला है, जब आपने किसी नशे में धुत्त शख्स को रोका हो या फिर किसी का सामान खोने के बाद उसकी मदद की हो?' इस पर फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा, 'हां, उन्होंने मेरे साथ लड़ाई की है, मुझ पर थूका भी है.'    

उसने ये भी बताया कि वो लोगों को धूम्रपान करते हुए देख चुका है. ऐसे यात्रियों को पकड़ने के लिए पुलिस को लैंडिंग से पहले ही सूचना दे दी जाती है. फ्लाइट अटेंडेंट ने नौकरी के दौरान मिलने वाली चुनौतियों के बारे में भी बात की. उसने कहा, 'आपका अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा रिश्ता होना चाहिए. आप इवेंट्स पर, छुट्टियों पर नहीं जा पाते. लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है कि सब चीजें कैसे काम करती हैं. अगर परिवार में छोटे बच्चे हैं, तो बात अलग है.' लोगों ने और भी कई तरह के सवाल पूछे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement