जाने अनजाने लोगों को कई बार कोई अमूल्य चीज मिल जाती है और रोचक ये कि वे उसे बेहद मामूली समझने की भूल कर बैठते हैं. हाल में पेंसिल्वेनिया के एक मेटल डिटेक्टरिस्ट के साथ भी कुछ ऐसा ही तब हुआ जब वह सन 1700 के आस पास बने एक घर में खुदाई कर रहा था.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रॉस्पेक्टर नाम के इस शख्स ने टिकटॉक (@prospectortuck) पर वीडियो शेयर कर जो बताया उससे लोग हैरान रह गए.
बताया जा रहा है कि प्रॉस्पेक्टर को टक मेटल डिटेक्टर का शौक है. वह नियमित रूप से गड़ा हुआ खजाना ढूंढता रहता है. कई बार उसे अनोखी धातुएं मिल जाती हैं. लेकिन इस बार उसकी एक छोटी सी समझदारी ने उसे मालामाल ही कर दिया।
बेकार समझ ली खुदाई में मिली चीज
मेटल डिटेक्टर का उपयोग करते हुए, उसने शुरुआती दौर के अमेरिकी सिक्कों की खोज की, मामले में दिलचस्प ये था कि उनमें से दो सिक्के ऐसे थे जिसे उसने खुद कभी व्यक्तिगत रूप से पहले नहीं देखा था.
वायरल वीडियो में वह प्रापर्टी में एक गहरा गड्ढा खोदता है और मेटल डिटेक्टर एक जगह पर आकर बीप करने लगता है.
वह अंदर देखता है तो कुछ सिक्के होते हैं. इन्हें वह एक बार के बेकार समझ लेता है. लेकिन बाद में इनमें एक खास को देखकर वह उछल पड़ता है और चीखता है- हे भगवान.
15.74 लाख रुपये में बिका छोटा सिक्का
इसके बाद वह अपने मेटल डिटेक्टर की मदद से जमीन से और भी प्राचीन सिक्के खोदता है. इनमें से एक 1918 का स्टैंडिंग लिबर्टी क्वार्टर निकला.
सिक्के पर बहुत अधिक विवरण दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन डेनवर का 'डी' मिंटमार्क उस पर दिखाई दे रहा था.
बाद में जब इसे नीलामी के लिए रखा गया तो यह छोटा सिक्का 15.74 लाख रुपये में बिका.
3.12 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ एक सिक्का
वहीं दूसरा सिक्का 1816 का मैट्रॉन हेड सेंट था, जो 376,000 डॉलर यानी 3.12 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ.
इतना ही नहीं, 1800 के दशक का एक और सिक्का, 1858 का फ्लाइंग ईगल सिक्का 72,000 डॉलर यानी 59.75 लाख रुपये में बेचा गया था.
ये सिक्के 1856 और 1858 के बीच ढाले गए थे और इन पर अमेरिका के 'ए' और 'एम' अक्षर अंकित दिख रहे थे.
1921 सेंट-गौडेन्स डबल ईगल को हाल ही में 4.8 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया.इसके अलावा एक चांदी का डॉलर भी बेचा गया, जिसकी कीमत 5 मिलियन डॉलर थी.
इन 'बड़े सिक्कों' पर लेडी लिबर्टी के अग्र भाग के बीच में एक हेयर बैंड पर 'लिबर्टी' शब्द लिखा हुआ है. उसके चारों ओर मौजूद तेरह तारे तेरह कालोनियों को दर्शाते हैं.
aajtak.in