7 साल से नहीं दिया किराया, फिर कमरे में छोड़ गया टॉयलेट से भरी 3000 बीयर कैन... ऐसा था फ्लैट का हाल

वार्कविकशायर में एक बुजुर्ग दम्पति ने अपना दो बेडरूम वाला फ्लैट एक जरूरतमंद को किराए पर दिया था. जब वो उस घर को खाली करके गया तो उसका ऐसा हाल बना कर रख दिया था, जिसे देखकर शायद ही कोई वहां रहना चाहे.

Advertisement
सात साल बाद बिना किराया दिए खाली किया फ्लैट और छोड़ गया 3000 बीयर के कैन और कचरा (Photo - AI Generated) सात साल बाद बिना किराया दिए खाली किया फ्लैट और छोड़ गया 3000 बीयर के कैन और कचरा (Photo - AI Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

एक किरायेदार ने 7 साल तक एक बुजुर्ग दंपत्ति को दो कमरों के फ्लैट का किराया नहीं दिया. जब उससे घर खाली करने को कहा गया थो वह अचानक से फ्लैट छोड़ कर चला गया. बुजुर्ग दंपत्ति जब खाली घर देखने गए तो हैरान रह गए. क्योंकि पूरे फ्लैट में बीयर के कैन और बोतल बिखरे पड़े थे और हर तरफ मल-मूत्र था.  

Advertisement

मेट्रो.यूके की रिपोर्ट के अनुसार,  मकान मालिक सैंड्रा कॉन्सिडाइन (58) और उनके पति क्रिस (70) ने 2018 में वार्विकशायर के नुनीटन में अपनी प्रॉपर्टी एक शख्स को 30 पाउंड प्रति सप्ताह के दर से किराए पर दी थी.उस व्यक्ति ने उन्हें सात वर्षों तक अपनी फ्लैट पर नहीं आने दिया. साथ ही  उसने कोई किराया भी कभी नहीं दिया. 

सात साल रहने के बाद किरायेदार ने छोड़ा फ्लैट
इस वर्ष जनवरी में उस किरायेदार ने अंततः फ्लैट छोड़ दिया. जब सैंड्रा और क्रिस फ्लैट के अंदर गए तो बुजुर्ग को वहां का नजारा किसी नर्क जैसा दिखाई दिया. वहां गंदगी का आलम ऐसा था कि बदबू से अंदर एक सेकंड भी रुकना मुश्किल था. कमरे में हजारों बीयर के कैन थे - जिनमें शख्स ने पेशाब भरकर रखा था. साथ ही टेक अवे के खाली डिब्बों में पॉटी करके रख दिया था. 

Advertisement

पूरे फ्लैट को कर दिया था बर्बाद
किरायेदार ने दीवारों, कालीनों, रसोई के उपकरणों, फर्नीचर और बाथरूम को भी हजारों पाउंड का नुकसान पहुंचाया था.निराश दम्पति का कहना है कि पूरे अपार्टमेंट में यूरीन की बदबू आ रही है और अब उन्हें नुकसान की मरम्मत के खर्च के अलावा सफाई का भारी बिल भी देना पड़ेगा.

हजारों बीयर के कैन्स और टेकअवे डिब्बे में भरे थे मल-मूत्र
क्रिस को लाइलाज कैंसर की बीमारी है. वह इतने बीमार हैं कि अपनी पत्नी के साथ इस स्थिति से निपटने में असमर्थ हैं, क्योंकि उनकी पत्नी भी काफी कमजोर हैं. उन्होंने कहा कि इसे देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा. हम तो बस अंदाज़ा लगा सकते हैं कि कूड़े के बीच कितने डिब्बे थे. 

अमानवीय तरीके से रह रहा था शख्स 
बीयर के सभी डिब्बों में यूरीन भरा हुआ था. वहीं सैकड़ों डिब्बे और पॉलीबैग में पॉटी बांधकर रखा गया था. वह  जिस हालत में रह रहा था, बिलकुल अमानवीय था. तीन बच्चों की दादी सैंड्रा ने कहा कि जून में हमें अपनी प्रॉपर्टी पर गए. वहां जाने के बाद जो कुछ भी दिखा वो बहुत ही भयानक था. वहां हजारों बीयर के कैन और टेकअवे के डिब्बे भरे हुए थे. साथ ही कई सारे कचरे की थैलियां बंधी हुई बिखरी पड़ी थी. 

Advertisement

बुजुर्ग के साथ काम करता था किरायेदार
सैंड्रा ने बताया कि गर्मी के कारण उन्हें सारा कचरा जल्दी से साफ करना पड़ेगा, क्योंकि दुर्गंध और भी बदतर हो जाएगी. किरायेदार क्रिस का पूर्व एंप्लोयर था. वह कठिन समय से गुजर रहा था और बेघर होने वाला था. अपने मित्र के लिए बुरा महसूस करते हुए, दम्पति ने उसे अपना फ्लैट दे दिया. इस शर्त के साथ कि वह दीवारों को रंगने में मदद करेगा.

बेघर होने की वजह से तरस खाकर रहने को दिया फ्लैट
सैंड्रा ने आगे कहा कि मुझे उस लड़के पर तरस आया, मेरे पति उसे काम से जानते थे.  जाहिर है, यहां आने से पहले वह एक तंबू में रह रहा था. हमने अपनी एक बेटी के लिए एक फ्लैट खरीदा था और सोचा कि क्यों न उसे कुछ समय के लिए वहां रहने दें. 

सैंड्रा ने बताया कि हमें लगा कि वह इस फ्लैंट को और ज्यादा संवारने में मदद करेगा.  मैंने उससे सेवा शुल्क और जमीन का किराया देने के लिए हर हफ्ते 30 पाउंड देने को कहा, जो मुझे उचित लगा. मुझे लगता है उसने सिर्फ एक बार भुगतान किया था.

किराया देने में करता रहा टालमटोल
सैंड्रा ने बताया कि फ्लैट में रहने का समय बीत जाने के बाद भी वह टालमटोल करता रहा. चूंकि उनके बीच कभी लिखित किरायेदारी समझौता नहीं हुआ था, इसलिए वह उसे बेदखल नहीं कर सकी. मैं उससे तंग आ गई थी, क्योंकि उसे अपने अधिकार मालूम थे. जब वो वहां रह रहा तो मैंने एक पल के लिए भी खुद को मकान मालिक नहीं समझा.

Advertisement

बुजुर्ग दंपत्ति का करता रहा आर्थिक शोषण
सैंड्रा ने कहा कि हम इसे टालने की कोशिश कर रहे थे. आखिरकार, हमें लगा कि हमारा शोषण हो रहा है. मैं बस यही उम्मीद करती हूं कि मुझे उसके द्वारा खर्च किए  गए पानी और बिजली के बिल न भरने पड़ें. सैंड्रा की 25 वर्षीय बेटी रोज कोन्सिडाइन ने परिवार की मदद के लिए गोफंडमी शुरू किया है. क्योंकि उनके पास पेशेवर सफाईकर्मियों को रखने की वित्तीय क्षमता नहीं है.

फ्लैट को संवारने के लिए बेटी ने फंड रेजिंग शुरू की
रोज ने कहा कि इस फ्लैट का हर एक कमरा बर्बाद हो गया है. कुल पांच कमरे हैं, और सभी बर्बाद हो गए हैं.पिछले सात वर्षों से उनके साथ लूटपाट की गई है और उनका फायदा उठाया गया है. मुझे उम्मीद है कि हम इस घटना के बाद अपने माता-पिता को राहत देने के लिए कुछ धन जुटा सकेंगे. ताकि, फ्लैट को फिर से संवारा जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement