ब्रिटेन का सबसे Depressing शहर, सड़क पर होती है मार-काट, घर से नहीं निकलते लोग

यूके के पीटरबरौ को बुरे कारण से वाइल्ड वेस्ट कहा जाता है. यहां ड्रग्स और क्राइम की हालत ऐसी है कि लोग घरों से निकलने में भी डरते हैं. यहां ड्रग्स के लिए लूट और मारकाट आम है.

Advertisement
peterborough peterborough

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

यूं तो दुनिया के हर कोने में क्राइम है लेकिन ब्रिटेन के खास शहर में जितना क्राइम है उतना शायद कहीं नहीं होगा. यहां क पीटरबरौ को बुरे कारण से वाइल्ड वेस्ट कहा जाता है. यहां ड्रग्स और क्राइम की हालत ऐसी है कि लोग घरों से निकलने में भी डरते हैं. इसे यूके का सबसे डिप्रेसिंग शहर भी कहा जाता है.

Advertisement

ड्रग्स के लिए क्राइम

पिछले साल हालात इतने ख़राब हो गए कि पुलिस ने ऑपरेशन सुनामी शुरू किया, जिसका टारगेट नशीली दवाओं की समस्या और स्ट्रीट क्राइम से निपटना था.

द सन के अनुसार, इस दौरान 48 गिरफ्तारियां हुईं और 22 लोगों पर 88 नशीली दवाओं के अपराधों का आरोप लगाया गया. उनमें से 12 को जेल हुई. पुलिस ने £250,000 (2.64 करोड़ रुपये) के ड्रग्स भी जब्त किए. यहां ये ड्रग्स ही हैं जिसके कारण अपराध बढ़ा है. पुलिस का कहना है कि अप्रैल 2020 से पीटरबरौ में हत्या की कोशिश के 28 मामले सामने आए. इनमें से 14 मामले ड्रग्स से जुड़े हुए थे.

सुबह चार बजे तक चीखते लोग

ऐसा कहा जाता है कि खास मॉन्यूमेंट स्ट्रीट एक ऐसी जगह है जहां समस्याएं फैली हुई हैं. लोगों का कहना है कि यहां लोग खुले में ड्रग्स लेते हैं. पुलिस को दिसंबर में पूरे एक घर को सील करना पड़ा था. एक लोकल शख्स ने द सन को बताया- उस घर में नशीली दवाओं को लेकर बहुत सारी समस्याएं थीं. वे सुबह एक बजे से चार बजे तक चीखते थे. ऐसा सप्ताह में दो या तीन बार जरूर होता था.

Advertisement

ड्रग्स की महक हवा में होती है

उन्होंने कहा शहर के सेंटर नें भी ड्रग्स का बहुत प्रचलन है, जहां हमेशा ही ड्रग्स की महक हवा में महसूस होती है.  ऐसा लगता है कि ये मुद्दे हाल के सालों में और भी बदतर होते जा रहे हैं. पीटरबरौ टेलीग्राफ की रिपोर्ट है कि 2022 में वहां 24,678 अपराध हुए. ये संख्या पिछले साल पहले की तुलना में 10% अधिक है. यह वृद्धि पूरे इंग्लैंड और वेल्स की तुलना में दोगुनी है.

कुछ भी हो कोई मदद को नहीं आने वाला
 
पीटरबरौ सिटी काउंसिल के लेबर लीडर डेनिस जोन्स ने पिछले साल प्रकाशन के लिए लिखा था- 'यदि आप ज्यादातर लोगों से पूछेंगे, तो वे कहेंगे कि उन्हें शहर भर में पुलिस नहीं दिखती है. इसलिए खुलेआम अपराध हो रहे हैं. लोगों को लगने लगा है कि कुछ भी हो कोई मदद को नहीं आने वाला.'

मॉन्यूमेंट स्ट्रीट से 5 मिनट की दूरी पर रह रहीं दो बच्चों की मां एमिलिया ने द सन को बताय: "यहां बहुत शोर है और महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है. मैं रात 8 बजे के बाद बाहर जाने के बारे में सोच भी नहीं सकती. यह बहुत खतरनाक लगता है. कोई लूट की कोशिश कर सकता है तो कोई मार डालने की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement