एक्यूपंक्चर हजारों सालों से दुनियाभर में किया जा रहा है, लेकिन मार्केट में कंप्टीशन के चलते इसके चिकित्सक अक्सर अपनी अगल तकनीक विकसित करते हैं. जापान के टोक्यो में शिराकावा एक्यूपंक्चर क्लिनिक ऐसा ही एक उदाहरण है.
पूरे शरीर में घोंपी जाती हैं सुइयां
यहां मांसपेशियों के दर्द और लेकर बैड लक और यहां तक कि बुरी आत्मा के चंगुल से छुड़ाने तक के नाम पर चेहरे सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों में ढेर सारी सुइयां घोंपी जाती हैं. कथित तौर पर क्लिनिक पर सेशन 200,000 येन ($1,400- 1.17 लाख रुपये) से अधिक की फीस लेता है. ये जापानी मशहूर हस्तियों और एथलीटों के बीच बहुत लोकप्रिय है.
दर्द के अलावा ये बुरी आत्माओं से छुटकारे का दावा
पिछले महीने, जापानी एक्टर मसाताका कुबोटा ने शिराकावा क्लिनिक में जापानी एक्यूपंक्चर कराते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें सुइयों से उनके चेहरे और छाती का अधिकांश हिस्सा ढका हुआ था. तस्वीरों को इंस्टाग्राम द्वारा सेंसिटिव कंटेंट के रूप में मार्क किया गया था, लेकिन एक्टर ने इस एक्सपीरिएंस को मन खुश करने वाला बताया और कहा कि इसने उन्हें भीतर तक सुकून दिया. ये तकनीक दर्द के अलावा ये बुरी आत्माओं से पीछा छुड़ाने का दावा करती है.
बड़ी हस्तियां ले रही ट्रीटमेंट
कुबोटा की पोस्ट वायरल हो गई. लेकिन वह शिराकावा की एक्यूपंक्चर तकनीक, जिसे रूट एक्यूपंक्चर के रूप में जाना जाता है, के बारे में पोस्ट करने वाले पहले सेलिब्रिटी नहीं थे. एक महीने पहले जापानी टेबल टेनिस खिलाड़ी ऐ फुकुहारा ने भी अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए कहा था कि वह अपने चेहरे की तस्वीरें पोस्ट नहीं करना चाहतीं क्योंकि वह किसी को डराना नहीं चाहती थीं. शिराकावा के कुछ अन्य प्रसिद्ध रोगियों में अभिनेत्री ममी कुमागाई, गायिका हिरोमी गो और जिमनास्ट रयूसी निशिओका भी शामिल हैं.
'इलाज कराते हुए रोते हैं लोग'
क्लिनिक के संस्थापक युसाकु शिराकावा ने कहा- 'ज्यादातर लोग जो मेरा इलाज करवाते हैं, रोने के अलावा कुछ नहीं कर पाते. यह आत्मा की शुद्धि का प्रकटीकरण है. ये उन्हें डिटॉक्स करने वाले आंसू होते हैं.' scmp की रिपोर्ट है कि शिराकावा की एक्यूपंक्चर तकनीक पुराने दर्द और मांसपेशियों की जकड़न जैसी शारीरिक बीमारियों से राहत दिलाने में मदद करती है, लेकिन आध्यात्मिक मुद्दों को भी संबोधित करती है, मरीजों को बेहतर निर्णय लेने में मदद करती है, उनकी किस्मत में सुधार करती है और उनकी आत्मा को शुद्ध करती है.
जापान में लगभग 500 रूट एक्यूपंक्चर डॉक्टर
यदि आप सोच रहे हैं कि क्या शिराकावा एक्यूपंक्चर उतना ही दर्दनाक है जितना यह दिखता है, तो इसका जवाब देना कठिन है. हालांकि, क्लिनिक की आधिकारिक वेबसाइट बताती है कि इस प्रक्रिया में तेज धातु की सुइयाँ शामिल हैं इसलिए दर्द तो होगा ही. हालांकि शिराकावा वर्तमान में इस एक्यूपंक्चर तकनीक का सबसे प्रसिद्ध चिकित्सक है, लेकिन वह निश्चित रूप से एकमात्र नहीं है. एक साधारण गूगल सर्च से पता चलता है कि जापान में लगभग 500 रूट एक्यूपंक्चर डॉक्टर हैं.
aajtak.in