ट्रेन में महिला का गुस्सा फूटा, पर्स चोरी के बाद तोड़ा एसी कोच का शीशा, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला गुस्से में कोच की खिड़की पर बार-बार प्रहार करती नजर आ रही है. आसपास बैठे यात्री उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं होती और आखिरकार खिड़की का शीशा टूट जाता है.

Advertisement
वीडियो वायरल होते ही लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं  (Photos: Sardar Shafqat Ali Khan/X) वीडियो वायरल होते ही लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं (Photos: Sardar Shafqat Ali Khan/X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला का गुस्सा इस कदर भड़क गया कि उसने अपने एसी कोच का शीशा ही तोड़ डाला। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान उसका पर्स चोरी हो गया था, और जब उसे रेलवे कर्मचारियों या पुलिस से मदद नहीं मिली तो उसने गुस्से में अपना आपा खो दिया।

वायरल वीडियो में महिला बार-बार ट्रेन की खिड़की के शीशे पर जोर-जोर से प्रहार करती नजर आती है। कुछ ही सेकंड में पूरा शीशा टूटकर बिखर जाता है और आसपास बैठे यात्री उसे रोकने की कोशिश करते हैं।
प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग यह नज़ारा देखकर हैरान रह गए। इस दौरान महिला के पास एक छोटा बच्चा भी बैठा दिखा, जिसे देखकर कई यूजर्स भावुक हो गए।

Advertisement

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा कि यह वाकई आउटरेजस है. दूसरे ने सवाल उठाया कि क्या इसे नागरिक समझ की कमी कहें या सिस्टम पर भरोसे की कमी? कई लोगों ने बच्चे को लेकर चिंता जताई. एक यूजर ने लिखा कि बेचारा बच्चा... किसी को उसे तुरंत वहां से हटाना चाहिए था.एक अन्य ने लिखा कि इस बच्चे पर जो मानसिक असर पड़ेगा, वो जिंदगीभर रहेगा.

देखें वायरल वीडियो

 कुछ लोगों ने जताई सहानुभूति

जहां कुछ यूजर्स महिला के इस बर्ताव की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ ने कहा कि शायद वह मानसिक रूप से बहुत तनाव में थी.एक कमेंट में लिखा गया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर लग रही हैं, शायद बेहद तनावग्रस्त थीं.

Advertisement

 रेलवे की प्रतिक्रिया का इंतजार

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन भारतीय रेलवे की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement