अगर आप भी काम टालने की आदत यानी प्रोक्रास्टिनेशन से परेशान हैं, तो जापान का यह कैफे आपके लिए किसी जादुई जगह से कम नहीं है. टोक्यो का मैन्युस्क्रिप्ट राइटिंग कैफे लोगों को काम समय पर खत्म करवाने के लिए एक ऐसा अनोखा तरीका अपनाता है, जिसके बाद आप चाहकर भी बीच में वहां से नहीं जा सकते.
कैफे में एंट्री से पहले होता है 'लक्ष्य तय'
एक ट्रैवल व्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वह इस कैफे के नियम और माहौल के बारे में बताता है.वह कहता है कि यह कैफे आपको बाहर नहीं जाने देता.यहां तभी एंट्री मिलती है, जब आपके पास कोई ऐसा काम हो जिसे आपको एक तय समय में पूरा करना है. और जब तक काम पूरा नहीं कर लेते, बाहर नहीं जा सकते.
'यह तो प्रोक्रास्टिनेट करने वालों का ड्रीम है'
इस कैफे में प्रवेश करते ही लोग अपना नाम, दिन का काम और वह समय लिखते हैं जिसमें उन्हें अपना लक्ष्य पूरा करना है.अनलिमिटेड कॉफी, चाय, स्नैक्स और हाई-स्पीड वाई-फाई.
टोक्यो के कोएंजिकिता इलाके में स्थित यह कैफे सिर्फ 10 लोगों के लिए बनाया गया है. यहां विशेष तौर पर राइटर्स, एडिटर्स, मंगा आर्टिस्ट और वे लोग आते हैं जिन्हें लिखने-पढ़ने वाले कामों में डेडलाइन का दबाव झेलना पड़ता है.
यहां मिलने वाली सुविधाएं-अनलिमिटेड कॉफी और चाय.अनलिमिटेड स्नैक्स,हाई-स्पीड वाई-फाई,हर सीट पर डॉकिंग पोर्ट और चार्जिंग प्वाइंट और बिल्कुल शांत और फोकस्ड माहौल. इस कैफे की सबसे बड़ी शर्त ये है कि काम खत्म होने से पहले कोई भी बाहर नहीं जा सकता.
व्लॉगर के अनुसार, स्टाफ एक घंटे में छह बार तक प्रोग्रेस देखने आता है.अगर आप ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे होते, तो वे मोटिवेशन देकर आपका हौसला बढ़ाते हैं.वह बताता है कि माहौल भले थोड़ा 'तनाव वाला लगे, लेकिन उसने वहां खुद को बेहद प्रोडक्टिव महसूस किया.
देखें वायरल वीडियो
कैफे की शुरुआत कैसे हुई?
व्लॉगर आगे बताता है कि इस कैफे की शुरुआत तब हुई जब रिमोट वर्क तेजी से बढ़ रहा था और लोग घर पर फोकस नहीं कर पा रहे थे.कैफे के मालिक चाहते थे कि लोगों को एक ऐसी जगह मिले जहां वे अपने काम के प्रति जिम्मेदार बनें और तय समय में काम पूरा कर सकें. शुरू से ही इस आइडिया को शानदार प्रतिक्रिया मिली.
काम पूरा होते ही ग्राहकों को एक 'टास्क कम्प्लीटेड' वाला स्टिकर भी दिया जाता है, जिसे दिखाकर वे कैफे से बाहर जा सकते हैं.व्लॉगर ने कहा कि मेरा काम पूरा हो गया, इसलिए मैं जा सकता हूं. मुझे यहां का अनुभव वाकई बहुत पसंद आया.
aajtak.in