Video: ऑफिस में घुसी, फाइलें हटाईं... फिर महिला ने 20 सेकेंड में रस्सी की तरह पकड़ लिया सांप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ऑफिस में घुसे सांप को इतने प्रोफेशनल तरीके से पकड़ती है कि हर कोई हैरान हो जाता है. वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और महिला की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
Image Grab-Social Media Image Grab-Social Media

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां क्या देखने को मिल जाए, यह कहना मुश्किल है. यहां कभी डांसिंग के वीडियो वायरल होते हैं और कभी ऐसा वीडियो वायरल होता है जो बहादुरी की मिसाल बन जाता है. ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ऑफिस में घुसे सांप को इतने प्रोफेशनल तरीके से पकड़ती है कि हर कोई हैरान हो जाता है. वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और महिला की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

महिला ने ऐसे पकड़ा सांप, जैसे कोई रस्सी हो

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑफिस में अचानक सांप घुस जाता है. सांप को पकड़ने के लिए लोग एक महिला को बुलाते हैं. जब महिला सांप को पकड़ने की तैयारी करती है, तो लोग उसे आगाह करते हैं कि यह सांप खतरनाक है और उछल कर डस भी सकता है. लेकिन महिला बिना झिझक सांप को पकड़ लेती है. वह सांप को ऐसे पकड़ती है जैसे कोई रस्सी का टुकड़ा हो. फिर महिला सांप को पकड़कर बोरी में डाल देती है.ये पूरी कवायद महिला ने महज 20 सेकेंड में की.

इस वीडियो में महिला बताती है कि सांप जहरीला है और संभवतः चूहे की तलाश में ऑफिस में आया होगा. साथ ही, वह लोगों को सलाह भी देती है कि यदि अगली बार सांप दिखे तो खतरनाक कदम न उठाएं और बस सावधान रहें.

Advertisement

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @moronhumor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 2.9 मिलियन लोग देख चुके हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा-मैंने सोचा कि वह HDMI केबल ठीक करने आई है जो शायद ढीली हो गई है.

'सांप पकड़ने का तरीका थोड़ा कैजुअल है'

वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा-सांप पकड़ने का तरीका थोड़ा कैजुअल है. वहीं, एक अन्य यूजर को महिला का इतनी आसानी से सांप पकड़ना हैरानी भरा लगा. उसने कमेंट किया-क्या सच में सांप पकड़ना इतना आसान है?

लोग महिला की बहादुरी और प्रोफेशनल तरीके से सांप को पकड़ने की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और हर कोई इस साहसी महिला के जज्बे को सलाम कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement