इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. वैसे तो कभी-कभी कुछ ऐसी स्वाभाविक घटना का वीडियो वायरल हो जाता है, जिसके लिए पहले से कोई तैयारी नहीं की गई होती है. वहीं कुछ मामले में जानबूझकर वीडियो बनाए जाते हैं और फिर उसे वायरल किया जाता है.
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को ट्रेन के टॉयलेट में चाय की केतली धोते हुए दिखाया गया है. इसके साथ ही ये चेतावनी भी दी गई है कि ट्रेन में चाय पीने के शौकीन हैं तो ये वीडियो आपके लिए है. अब इस वीडियो को रेलवे ने वायरल होने के लिए जानबूझकर बनाया गया वीडियो बताया है.
ट्रेन के बाथरूम में चाय की केतली धोते शख्स का वीडियो वायरल
इस वीडियो के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @BhanuNand नाम के हैंडल से ट्रेन के वॉशरूम में चाय की केतली धोते हुए शख्श का वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अटैच करते हुए @RailwaySeva नाम के हैंडल से रेलवे ने एक पोस्ट किया है और बताया है कि ये वीडियो वायरल होने के लिए जानबूझकर बनाया गया है.
रेलवे की छवि खराब करने वाले के खिलाफ हो रही कार्रवाई
रेलवे सेवा ने अपने पोस्ट में लिखा है - यह वीडियो जानबूझकर वायरल होने के इरादे से बनाया गया है. सबसे पहले, भारतीय रेलवे के अंतर्गत कोई भी आधिकारिक खानपान कर्मचारी ऐसे बर्तनों का उपयोग नहीं करता है. इसमें दिखाया गया बर्तन नया है और स्पष्ट रूप से वीडियो बनाने के उद्देश्य के लिए तैयार किया गया है. दिखाए गए व्यक्ति का भारतीय रेलवे की छवि को खराब करने के उद्देश्य से अपमानजनक सामग्री बनाने का इतिहास रहा है. उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है, और हम आपसे आग्रह करते हैं कि ऐसी भ्रामक सामग्री को बढ़ावा न दें या प्रसारित न करें.
पोस्ट पर लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
इस पोस्ट पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही है. कुछ लोग रेलवे और आईआरसीटीसी का पक्ष लेते दिखाई दिए, तो वहीं कुछ लोगों ने रेलवे को नसीहत दे डाली. एक यूजर ने कहा कि ट्रेन में आईआरसीटीसी के अधिकृत वेंडरों के अलावा भी अन्य लोग खाने-पीने की चीज बेचने घुस जाते हैं, उन्हें रोका क्यों नहीं जाता. वहीं कुछ लोगों ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.
aajtak.in