श्राद्ध कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ तमंचे पर ड‍िस्को, वीडियो वायरल हुआ तो पहुंचा जेल

यूपी के बल‍िया में एक ऐसा वीड‍ियो वायरल हो रहा है जहां श्राद्ध कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस हुआ. इतना ही नहीं, इस कार्यक्रम में एक युवक ने खुलकर तमंचे को लहरा-लहराकर कर डांस क‍िया.

Advertisement
तमंचे पर ड‍िस्को. तमंचे पर ड‍िस्को.

अनिल अकेला

  • बल‍िया ,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • तमंचे पर ड‍िस्को का वीड‍ियो वायरल
  • श्राद्ध कार्यक्रम में हो रहा था बार बालाओं को डांस

उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल हो रहा है. डांसर के साथ-साथ युवक का भी तमंचे को हाथों में लेकर डिस्को डांस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

बार बालाओं के डांस के दो वीड‍ियो वायरल हो रहे हैं. एक वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि बार बालाओं के साथ एक युवक डांस कर रहा है.

Advertisement
श्राद्ध कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस.

वहीं दूसरे वीड‍ियो में एक युवक तमंचे को लहराकर बार बालाओं के साथ डांस कर रहा है. बार बाला स्टेज पर है तो वहीं युवक नीचे खड़े होकर डांस कर कर रहा है. कुछ लोग युवक को वापस खींच भी रहे हैं लेक‍िन वह क‍िसी की सुन नहीं रहा.

तमंचे पर ड‍िस्को करता युवक.

वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज

ये बल‍िया ज‍िले के उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार गांव का मामला है. पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर ल‍िया है. उसके बाद आरोपी को तलाश कर उसे गिरफ्तार कर ल‍िया गया है.

आरोप‍ियों को भेजा जा रहा है जेल  

उभांव थाना प्रभारी ने बताया क‍ि ये 4 दिन पुराना वीडियो है. इस गांव के हरदेव राम के यहां श्राद्ध कार्यक्रम था जिसमें नाच का कार्यक्रम कराया गया था. इसमें आकाश यादव और अरबिंद गौड़ ने तमंचे पर डांसर के साथ डांस किया था जिसका वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल  भेजा जा रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement