उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल हो रहा है. डांसर के साथ-साथ युवक का भी तमंचे को हाथों में लेकर डिस्को डांस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बार बालाओं के डांस के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में दिख रहा है कि बार बालाओं के साथ एक युवक डांस कर रहा है.
वहीं दूसरे वीडियो में एक युवक तमंचे को लहराकर बार बालाओं के साथ डांस कर रहा है. बार बाला स्टेज पर है तो वहीं युवक नीचे खड़े होकर डांस कर कर रहा है. कुछ लोग युवक को वापस खींच भी रहे हैं लेकिन वह किसी की सुन नहीं रहा.
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज
ये बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार गांव का मामला है. पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. उसके बाद आरोपी को तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपियों को भेजा जा रहा है जेल
उभांव थाना प्रभारी ने बताया कि ये 4 दिन पुराना वीडियो है. इस गांव के हरदेव राम के यहां श्राद्ध कार्यक्रम था जिसमें नाच का कार्यक्रम कराया गया था. इसमें आकाश यादव और अरबिंद गौड़ ने तमंचे पर डांसर के साथ डांस किया था जिसका वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेजा जा रहा है.
अनिल अकेला