'डर डरके भागा और फिर...' सड़क पर था मासूम बच्चा, 5 कुत्तों ने किया हमला, सामने आया CCTV फुटेज

dog attack punjab: इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसे लेकर लोग काफी चिंता व्यक्त कर रहे हैं. बच्चे पर कई कुत्ते हमला कर देते हैं. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि वो भी बाहर निकलने से डरने लगे हैं.

Advertisement
बच्चे पर आवारा कुत्तों ने किया हमला (तस्वीर- @BrarSukhie/X) बच्चे पर आवारा कुत्तों ने किया हमला (तस्वीर- @BrarSukhie/X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

आवारा कुत्तों का खतरा लगातार बढ़ रहा है. ये सड़क पर मौजूद बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे. ऐसा ही एक मामला पंजाब के बठिंडा से सामने आया है. जिसमें दो बच्चे नजर आ रहे हैं. इनमें से एक बच्चे पर पांच कुत्तों ने हमला कर दिया था. बच्चा काफी डरा हुआ दिख रहा है. वो खुद को बचाने के लिए भागता भी है, लेकिन फिर भी कुत्ते उसकी तरफ आते हैं. हालांकि बाद में कुछ महिलाएं दिखाई देती हैं. वो बच्चे को कुत्ते से बचा लेती हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो काफी डरा देने वाला है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बठिंडा की नेशनल कॉलोनी में आवारा कुत्तों का कहर देखने को मिला है. इलाके के लोगों ने कहा कि आवारा कुत्तों ने पूरे मोहल्ले में आतंक मचाया हुआ है. बीते दिन जो हादसा हुआ उसके कारण बच्चे तो क्या बड़े भी डर के कारण सहमे हुए हैं. बच्चों को घर से बाहर भेजते हुए भी डर लगता है. लोगों का कहना है कि अब बच्चे गली में नहीं खेलेंगे तो कहां खेलेंगे. 

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम को भी कई बार शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. अब तो बच्चे की जान बच गई लेकिन कल को कोई बड़ा हादसा हो सकता है. उसका जिम्मेदार कौन होगा? आवारा कुत्तों के कारण हर वक्त कोई घटना न हो जाए, इसका डर बना रहता है. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. लोग इस मामले में काफी चिंता व्यक्त कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ऐसा कई क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. जहां लोग आवारा कुत्तों के कहर से काफी परेशान हैं. 

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- कुणाल बंसल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement