'स्वर्ग की सीढ़ियां' चढ़ रहा था व्यक्ति, 300 फीट की ऊंचाई से गिरा और फिर...

Stairway to Heaven: स्वर्ग की सीढ़ियां चढ़ते वक्त एक शख्स का पैर फिसला और वो नीचे गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. लेकिन ये सीढ़ियां क्या वाकई स्वर्ग तक जाती हैं? आखिर ये हैं कहां? खबर में पढ़िए-

Advertisement
सीढ़ियों से गिरकर शख्स की मौत (तस्वीर- इंस्टाग्राम) सीढ़ियों से गिरकर शख्स की मौत (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

आपने लोगों के ऊंचाई से गिरने के तमाम मामले सुने होंगे. कोई पहाड़ी पर चढ़ाई करते वक्त गिर जाता है, तो कोई स्टंट करते वक्त. या फिर कोई बिल्डिंग पर चढ़ते वक्त गिरता है, तो कोई लापरवाही या जानबूझकर ऐसा करता है. लेकिन ये मामला इन सबसे हटकर है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक शख्स 'स्वर्ग तक जाने वाली' सीढ़ियां चढ़ रहा था, तभी 300 फीट की ऊंचाई से अचानक नीचे गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. वो ब्रिटेन का रहने वाला था. 

Advertisement

अब आप यहां सोच रहे होंगे कि ये स्वर्ग की सीढ़ियां आखिर कहां हैं? तो आपके इस सवाल का जवाब ये है कि इन सीढ़ियां का नाम 'stairway to heaven' है. यानी स्वर्ग तक जाने वाली सीढ़ियां. ये ऑस्ट्रिया की पहाड़ियों पर बनाई गई हैं.

यहां बेहद संकरी सीढ़िया लगाई गई हैं. ये जगह पर्यटकों के बीच खासा मशहूर है. वहीं इस घटना की बात करें, तो यह 12 सितंबर को हुई थी. इसमें 42 साल के एक शख्स की मौत हो गए. वो अकेला ही इन सीढ़ियों पर चढ़ रहा था. उसका पैर फिसल गया और वो नीचे घाटी में जाकर गिरा.

हादसे के बाद उसे बचाने के लिए वहां पुलिस अधिकारी और कुछ रेस्क्यू हेलीकॉप्टर भी पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. कुछ देर बाद बचावकर्ताओं को उसका शव मिल गया. अधिकारियों ने घटना में किसी के शामिल होने की बात को नकार दिया है.

Advertisement

साथ ही कहा है कि मृतक सीढ़िंया चढ़ते वक्त अकेला था. उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है. ये शख्स 130 फीट ऊपर तक चढ़ गया था. पर्यटकों के लिए ऐसा कहा गया है कि वही लोग सीढ़ियां चढ़ सकते हैं, जिन्हें चढ़ाई करने का अनुभव हो. इस दौरान मौसम भी सही होना चाहिए और तेज हवा भी न चल रही हो.

स्वर्ग की सीढ़ियां लोगों के बीच खासा फेमस हैं. सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने इस पर चढ़ते हुए अपने वीडियो शेयर किए हैं. इस पर चढ़ाई करना काफी मुश्किल माना जाता है. ऊंचाई से नीचे का खूबसूरत नजारा भी दिखता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement