'अखियां मिलाऊं कभी..' जब एयर होस्टेस ने किया जबरदस्त डांस, VIDEO VIRAL

Air Hostess Dance: वीडियो में एयर होस्टेस एक बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो को बोर्डिंग ब्रिज पर शूट किया गया है.

Advertisement
Photo: Instagram/yamtha.uma Photo: Instagram/yamtha.uma

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST
  • एयर होस्टेस का डांस वीडियो वायरल
  • वीडियो को बोर्डिंग ब्रिज पर शूट किया

स्पाइसजेट (SpiceJet) की एक एयर होस्टेस (Air Hostess) का डांस वीडियो (Dance Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एयर होस्टेस एक बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो को बोर्डिंग ब्रिज पर शूट किया गया है. आइए जानते हैं और क्या है इस वीडियो में...  

दरअसल, उमा मीनाक्षी (Uma Meenakshi), जो पहले अपने डांस वीडियो के लिए वायरल हुई थीं, ने एक नई क्लिप पोस्ट की है. जिसमें वह बॉलीवुड सॉन्ग 'अखियां मिलाऊं कभी..' (Akhiyaan Milaoon Kabhi) पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने इस नए वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. 

Advertisement

बता दें कि उमा ने इससे पहले भी कई और वीडियो अपलोड किये हैं, जिसमें वो डांस करती हुई नजर आ रही हैं. एक अन्य वीडियो में ये एयर होस्टेस अपने साथी के साथ बोर्डिंग ब्रिज पर मिकी सिंह और जोनिता गांधी (Mickey Singh And Jonita Gandhi) द्वारा गाए पंजाबी सॉन्ग 'ना ना..' पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. 

गौरतलब है कि जब से इंडिगो (IndiGo) की एक एयर होस्टेस का एक खाली फ्लाइट में Manike Mage Hithe सॉन्ग पर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है, तब से कई अन्य केबिन क्रू सदस्यों ने भी सोशल मीडिया पर इसी तरह की क्लिप पोस्ट की हैं. 

इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक, जिस युवती ने खाली फ्लाइट में एयर होस्टेस की ड्रेस में डांस किया, उसका नाम आयत उर्फ़ आफरीन (Aayat Urf Afreen) है. फिलहाल इन वीडियोज पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement