बिना गर्भधारण के प्रेगनेंसी फोटोशूट! प्रोफाइल अपडेशन के लिए ये क्या पैंतरे अपना रहीं गर्ल्स

चीन में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबो-गरीब ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसमें युवा, अविवाहित महिलाएं गर्भवती न होते हुए भी नकली पेट पहनकर मैटरनिटी फोटोशूट करवा रही हैं. इस ट्रेंड को 'प्री-सेट फोटोशूट' कहा जा रहा है, जिसका मकसद जीवन के खास पलों को उनके सबसे अच्छे समय में कैद करना है. हालांकि, इस ट्रेंड पर कुछ लोग ऐतराज भी जता रहे हैं

Advertisement
नकली बेबी बंप के साथ महिला क्यों खिंचवा रही हैं फोटो( सांकेतिक तस्वीर-Pexel.com) नकली बेबी बंप के साथ महिला क्यों खिंचवा रही हैं फोटो( सांकेतिक तस्वीर-Pexel.com)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

चीन में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबो-गरीब ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसमें युवा, अविवाहित महिलाएं गर्भवती न होते हुए भी नकली पेट पहनकर मैटरनिटी फोटोशूट करवा रही हैं. इस ट्रेंड को 'प्री-सेट फोटोशूट' कहा जा रहा है, जिसका मकसद जीवन के खास पलों को उनके सबसे अच्छे समय में कैद करना है.

हालांकि, इस ट्रेंड पर कुछ लोग ऐतराज भी जता रहे हैं. चीनी संस्कृति में बिना शादी के मां बनना समाज-संस्कृति के खिलाफ माना जाता है. लेकिन दूसरी हकीकत यह भी है कि चीन में यह ट्रेंड तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

Advertisement

कैसे सामने आया यह ट्रेंड


'प्रीमेड मैटरनिटी फोटोशूट' ट्रेंड को उस वक्त खास पहचान मिली, जब हुनान प्रांत की एक जेन-जी इन्फ्लुएंसर 'मेइजी गीगी' ने नकली बेबी बंप के साथ वीडियो पोस्ट किया. मेइजी इसके पीछे वजह बताती हैं, 'जब तक मैं यंग हूं और मेरे पास स्लिम फिगर है, मैं जिंदगी के हर हिस्से को जीना चाहती हूं. इसलिए मैंने नकली पेट पहनकर यह फोटोशूट करवाया.'

13 अक्टूबर को, उन्होंने अपने स्लिम और यंग लुक के साथ मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने उत्साहित होकर लिखा, 'जब तक मैं स्लिम हूं, मैंने नकली पेट पहनकर मैटरनिटी फोटोशूट करवा लिया. मैंने इसे अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ भी किया!'

घटती शादियों और जन्म दर के बीच बढ़ता ट्रेंड

एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में शादी और जन्म दर लगातार घट रही है, जिससे यह ट्रेंड और भी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. 2024 के पहले नौ महीनों में, चीन के सिविल अफेयर्स मंत्रालय के अनुसार, केवल 4.75 मिलियन शादियां दर्ज की गईं.

Advertisement

चीनी महिलाएं क्यों अपना रही हैं यह ट्रेंड
साउथ चीन मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, 26 साल की एक चीनी महिला इस ट्रेंड पर बताती हैं कि उन्होंने यह इसलिए करवाया क्योंकि 'मैं चाहती हूं, मां बनने का एहसास भी मुझे मिल जाए, और मेरे फिगर पर भी इसका असर न पड़े.' वहीं, एक और चीनी महिला का कहना है, 'मैंने 22 साल की उम्र में ऐसी फोटो इसलिए खिंचवाई, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि 30 साल की उम्र में झुर्रियां आने के बाद मेरी तस्वीर सुंदर न रहे.'

चीन का समाज क्यों है परेशान

चीन के सोशल एक्सपर्ट मानते हैं कि इस ट्रेंड के पॉपुलर होने की एक बड़ी वजह है कि महिलाओं की जिंदगी सोशल मीडिया के दायरे में बहुत ज्यादा आ गई है.अब जिंदगी के हर डिसीजन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस होकर ही लिए जाते हैं. अपनी हर तस्वीर में परफेक्ट दिखने का शौक, उन्हें प्रेग्नेंसी जैसी जिंदगी के अहम पल को भी परफेक्शन के दायरे में ला रहा है.

दूसरा, इसे करना आसान है क्योंकि आपको बस एक नकली बेबी बंप की जरूरत होती है. किसी से शादी करना, उसे अपनी जिंदगी का हमसफर बनाना, बच्चे का पालन-पोषण करना और उसे समाज में रहने लायक बनाना मुश्किल काम है.

Advertisement

नकली बेबी बंप की ऑनलाइन डिमांड
बता दें, चीन की ऑनलाइन मार्केट में नकली बेबी बंप के कई प्रकार उपलब्ध हैं, जो तीन महीने, छह महीने और आठ महीने की गर्भावस्था की नकल करते हैं. महिलाएं इसके सहारे अपनी खूबसूरत मैटरनिटी फोटो पोस्ट कर रही हैं, चाहे गर्भावस्था के दौरान उनके शरीर में बदलाव क्यों न आए. हालांकि, यह ट्रेंड आलोचनाओं का भी शिकार हो रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह महिलाओं में अवास्तविक सुंदरता को बढ़ावा देता है, जिससे नई माताओं में उनकी छवि और शरीर को लेकर चिंता बढ़ सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement