हाथ में कलर का डिब्बा और ब्रश... फिर सेबों को कलर करता दिखा दुकानदार! सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक दुकानदार सेब पर रंग करता दिख रहा है. जिससे वो अधिक लाल दिखें. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकानदार के सामने बेरंग सेब पड़े दिख रहे हैं. जिन पर वो रंग लगाता है.

Advertisement
फल पर रंग लगाता दिखा शख्स (तस्वीर- X/@Tiwari__Saab) फल पर रंग लगाता दिखा शख्स (तस्वीर- X/@Tiwari__Saab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

ऐसा कहा जाता है कि आज के वक्त में खाने का जो भी सामान मिल रहा, वो पूरी तरह शुद्ध नहीं है. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिनमें सब्जी से लेकर फल तक पर केमिकल का इस्तेमाल होते देखा जा सकता है. यही वजह है कि कैंसर जैसी बीमारी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. इंसान खुद को सुरक्षित रखने के लिए एक बार को बाहर का पका खाना या जंक फूड खाना छोड़ सकता है. लेकिन उसे जीवित रहने और शरीर को ताकत देने के लिए फल और सब्जी तो खाने की पड़ेंगे. लेकिन क्या हो, जब इनमें भी जहर ही मिला हो?

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक दुकानदार सेब पर रंग करता दिख रहा है. जिससे वो अधिक लाल दिखें. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकानदार के सामने बेरंग सेब पड़े हैं. साथ में लाल रंग घुले पानी की कटोरी है. वो ब्रश की मदद से रंग को फलों पर लगाता दिख रहा है. सामने एकदम लाल सेब देखे जा सकते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Tiwari__Saab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'यह स्थिति है मार्केट की. किसी पर विश्वास करने लायक नहीं है. बाजार से फल खरीदते हैं, तो देख कर खरीदिए. किस तरह से कलर कर रहा है, आप देख सकते हैं.'

वीडियो कहां का है और कब बनाया गया, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. इसे अभी तक 12 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत ही खतरनाक काम हो रहा आज कल.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'बड़ा ही डरावना है यह, अब तो मार्किट से कुछ भी खरीदने का मन नहीं होता.' वहीं तीसरा यूजर लिखता है, 'वायरल होने के बाद भी इन लोगों पर कार्रवाई नहीं हो पाती. लोगों की हेल्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.' चौथे यूजर का कहना है, 'आजकल किसी पर विश्वास नहीं करना चाहिए. पता नहीं लोग क्या करते हैं.'

Advertisement

(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement