कितनी Scorpio थीं? दो थीं सरदार... शख्स के ट्वीट पर आनंद महिंद्र का मजेदार जवाब वायरल

ट्विटर पर @kushanmitra नाम की एक आईडी से एक शख्स ने महिंद्रा स्कॉर्पियो की दो कारों की तस्वीर पोस्ट की थी. इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने जो लिखा वह मजेदार था और वायरल हो गया.

Advertisement
आनंद महिंद्रा आनंद महिंद्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले महिंद्र ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का एक बार फिर ऐसे ही कारण से चर्चा में हैं.  महिंद्रा ने एक शख्स के ट्विट पर जो रेस्पांस दिया है वह दिलचस्प है. दरअसल, @kushanmitra नाम की एक आईडी से एक शख्स ने महिंद्रा स्कॉर्पियो की दो कारों की तस्वीर पोस्ट की थी. 

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि-'अगर फिल्म 'शोले' आज शूट हुई होती तो क्या बसंती तांगे की जगह स्कॉर्पियो चलाती? मैं रामनगर के उन पहाड़ों के सामने खड़ा हूं जहां 1975 में 'शोले' फिल्म में रामपुर दिखाया गया था.और गब्बर सिंह ने वो डायलॉग बोला था - कितने आदमी थे. ये #BharatDrive जैसी ड्राइव का सबसे अच्छा हिस्सा हैं जहां कोई इस तरह की अद्भुत जगहों को खोज सकता है, जो बेंगलुरु - मैसूरु एक्सप्रेसवे से कुछ ही दूर है. नए भारत के साथ-साथ बॉलीवुड पॉप संस्कृति और इतिहास.'

Advertisement

 

इस पोस्ट के जवाब में महिंद्रा ने बड़ी चतुराई से फिल्म के डायलॉग को इस तरह लिखा- कितने स्कॉर्पियो थे. इसपर एक अन्य यूजर ने लिखा - दो थे सरदार. महिंद्रा ने मजेदार पोस्ट को रिट्वीट किया है. लोग इसपर ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं.

बता दें कि पिछले साल, महिंद्रा ने अपने करियर में स्कॉर्पियो कार की खास भूमिका को स्वीकार किया था.  उन्होंने स्कॉर्पियो को एक 'भरोसेमंद योद्धा' बताया था जो उनके साथ है. गौरतलब है कि पिछले 11 महीनों में स्कॉर्पियो की 69,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक ​​चुकी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement