'मां से मिलने जा रहा...',10 साल के लड़के ने किया ऐसा काम, पुलिस भी रह गई हैरान! VIDEO

सड़क पर 10 साल का एक लड़का कार दौड़ा रहा था. जब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो एक टीम उसके पीछे लगा दी गई. पुलिस को अपने पीछे देख लड़के ने कार और तेज कर दी. बाद में जब वो पकड़ा गया तो हैरान कर देने वाली सच्चाई बताई.

Advertisement
10 साल का लड़का चोरी की कार दौड़ा रहा था (फोटो- ट्विटर) 10 साल का लड़का चोरी की कार दौड़ा रहा था (फोटो- ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

10 साल के एक लड़के को सड़क पर तेज रफ्तार में बेतरतीब तरीके से कार दौड़ाते देख पुलिसवालों के होश उड़ गए. उन्होंने लड़के को पकड़ने के लिए उसके पीछे अपनी गाड़ी लगा दी. लेकिन लड़का हाईवे पर सरपट कार दौड़ाए जा रहा था. आखिर में जब वो पुलिस की गिरफ्त में आया तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. 

Advertisement

यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमेरिका के मिशीगन का है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग जिस कार (2017 Buick Encore) को लेकर भाग रहा था, वो चोरी की थी. उसका कहना है कि अपनी मां से मिलने जाने के लिए उसके पास कोई साधन नहीं था, इसलिए उसने कार चुराई थी. इस कार की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये के करीब है. 

घटना को लेकर मिशीगन स्टेट पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि हाईवे पर एक नाबालिग उल्टे-सीधे तरीके से कार दौड़ा रहा है. जब एक टीम उसके पीछे लगी तो उसने अपनी कार और तेज कर दी. हालांकि, कुछ दूर जाकर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि लड़के ने कार चोरी की थी और फिर उसी पर सवार होकर अपनी मां से मिलने जा रहा था. 

Advertisement

पुलिस के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि लड़के की हाइट 5 फीट से कम थी. वह मिशिगन के डेट्रायट (Detroit) में अपनी मां के पास जा रहा था. जब उसे रोका गया तो वो भागने की कोशिश कर रहा था. पड़कने के बाद उसे बाल सुधार गृह भेजा गया. हालांकि, बाद में छोड़ दिया गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़का बेतरतीब तरीके से कार दौड़ा रहा है. पीछे-पीछे पुलिस की गाड़ी चल रही है. लड़का कभी हाईवे के बाएं जाता तो कभी दाएं. गनीमत रही कि कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement