सीमा को बदनाम करने में जुटे पाक यूट्यूबर, डॉक्टर ने इंटरव्यू में गिनाईं बीमारियां!

सीमा हैदर को लेकर एक और खुलासा हुआ है. उसके डॉक्टर ने बताया है कि उसे कौन सी बीमारियां हैं. डॉक्टर ने कहा कि सीमा उनकी ऑनलाइन मरीज थी. उन्होंने चौंकाने वाली बातें बताई हैं.

Advertisement
सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थी (तस्वीर- सोशल मीडिया) सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थी (तस्वीर- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

सीमा हैदर को लेकर एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. ये पाकिस्तानी महिला भारत में अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से दाखिल हुई थी. ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा नामक शख्स ने इस काम में उसकी मदद की. सीमा और सचिन ने दावा किया कि इन्हें ऑनलाइन गेम पबजी खेलते वक्त एक दूसरे से प्यार हो गया था. जिसके बाद इन्होंने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली. सीमा मई महीने में भारत आई थी. जुलाई में प्रशासन को जब इसकी सूचना लगी, तो सीमा, सचिन और सचिन के पिता को गिरफ्तार किया गया. हालांकि बाद में जमानत मिल गई.

Advertisement

इसके बाद सीमा ने तमाम इंटरव्यू दिए, जिसमें उसकी बातों के लहजे से लगा कि वो आईएसआई की एजेंट हो सकती है. उससे यूपी एटीएस ने पूछताछ की है. दूसरी तरफ सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने उसकी भाषा पर हैरानी जताई है. गुलाम का कहना है कि उसकी और सीमा की 2014 में शादी हुई थी. 2019 में वो सऊदी अरब चला गया. इसके बाद से सीमा बच्चों के साथ घर पर थी. तो उसकी भाषा सुनकर हैरानी हो रही है. हो सकता है कि उसे किसी ने ट्रेनिंग दी हो. गुलाम ने कहा कि वो शातिर लग रही है. दिमाग तेज है. उसने कहा कि सीमा की जांच होनी चाहिए. अगर वो गलत है तो सजा मिलनी चाहिए, नहीं है, तो उसे पाकिस्तान भेज देना चाहिए.

डॉक्टर ने कौन सी बीमारियां बताईं?

Advertisement

इस बीच पाकिस्तान के यूट्यूबर बासित अली ने एक डॉक्टर का इंटरव्यू लिया है. ये पाकिस्तान के बड़े डॉक्टर बताए जा रहे हैं. पाकिस्तानी डॉक्टर ने दावा किया है कि सीमा हैदर उनकी मरीज थीं. डॉक्टर ने कहा कि कुछ अरसा पहले उसने ऑनलाइन विजिटिंग कंसल्टेशन लिया था. वो एंजाइटी, डिप्रेशन की मरीज है. डॉक्टर ने कहा कि इस तरह का इंसान अपने लिए भी और दूसरों के लिए भी नुकसानदायक होता है. उसकी सबसे बड़ी परेशानी ये है कि वो हर चीज में अग्रेशन, मोबाइल और पबजी जैसी चीजों में इन्वॉल्व है. 

सीमा को नींद न आने की दिक्कत बताई

डॉक्टर ने फिर सीमा की बीमारियों के बारे में एक एक करके बताया. उन्होंने कहा कि सीमा को सबसे बड़ा साइकेट्रिक इशू है. ऐसा मरीज अपनेआप को सबकुछ समझता है. गलत कदम भी उठा लेता है, जैसा सीमा ने उठाया है. ऐसा मरीज किसी को नुकसान भी पहुंचा सकता है. सीमा अपने रास्ते में आने वाले इंसान को नुकसान पहुंचा सकती है. वो कुछ भी कर सकती है. डॉक्टर ने कहा कि सीमा को एंजाइटी, डिप्रेशन है, नींद नहीं आने की बीमारी इनसोमनिया है. वो ऑनलाइन मरीज थी. डॉक्टर ने कहा कि सीमा का चेकअप कराएं, आपको पता चल जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement