रेलवे स्टेशन के नीचे 'सीक्रेट सुरंग', गुप्त दरवाजा भी! युवक के वीडियो ने चौंकाया

एक युवक ने वीडियो शेयर कर रेलवे स्टेशन के नीचे 'सीक्रेट सुरंग' खोजने का दावा किया है. युवक का कहना है कि सुरंग एक गुप्त दरवाजे की ओर ले जाती है.

Advertisement
रेलवे स्टेशन के नीचे सुरंग मिलने का दावा (Pic: TikTok) रेलवे स्टेशन के नीचे सुरंग मिलने का दावा (Pic: TikTok)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों के नीचे सुरंग मिलने का दावा
  • युवक ने शेयर किया घटना का वीडियो

एक युवक ने रेलवे स्टेशन के नीचे 'सीक्रेट सुरंग' खोजने का दावा किया. उसने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ स्टेशन की सीढ़ियों के नीचे लगे मेटल कवर को हटाते हुए नजर आ रहा है. कवर हटते ही एक 'सुरंग' दिखाई देती है. 

युवक ने दावा किया कि यह वास्तव में एक सीक्रेट सुरंग ही है, जो एक गुप्त दरवाजे की ओर ले जाती है. युवक ने कहा कि उसे ये बात कई साल से पता थी. उसके वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं. 

Advertisement

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना ब्रिटेन के Sheffield शहर की है और 'सीक्रेट सुरंग' खोजने का दावा करने वाले 23 साल के इस युवक का नाम ल्यूक डौथवेट है. ल्यूक ने हाल ही में टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर सनसनी मचा दी, जिसमें दावा किया गया कि शहर के एक बिजी रेलवे स्टेशन के नीचे 'सीक्रेट सुरंग' है. 

रेलवे स्टेशन के नीचे 'सीक्रेट सुरंग' का दावा 

ल्यूक डौथवेट ने TikTok पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो अपने दोस्तों के साथ रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों के पास नजर आ रहा है. जैसे ही ल्यूक सीढ़ी के निचले हिस्से में लगे मेटल की परत को हटाता है, सामने एक कथित सुरंग दिखाई देती है. उसने बताया कि मेटल की परत से इसको छिपाया गया था. 

कथित सीक्रेट सुरंग

हालांकि, पेशे से टेक्नीशियन ल्यूक इस सुरंग में प्रवेश नहीं करता है. वो बस इतना कहता है ये सुरंग कब और किसलिए बनाई गई थी, इस बारे में आप सब लोग सोचिए. ल्यूक के TikTok Video को 5 लाख से अधिक व्यू मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है और इसपर रिएक्ट किया है. 

Advertisement

एक यूजर ने कहा- ये पानी की सुविधा के लिए बनाया गया पंप रूम होगा. वहीं, दूसरे ने कहा- स्टेशन के नीचे भला सुरंग का क्या काम. एक अन्य यूजर ने कहा- ये कोई छोटी-मोटी टनल हो सकती है, सुरंग नहीं. जबकि, ल्यूक का कहना है कि उसे कुछ साल पहले ये सुरंग मिली थी. ल्यूक इसे सुरंग के अलावा और कुछ नहीं मानते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement