White Widow: वो महिला जिसकी कहानी सुन बड़े बड़ों के छूटे पसीने, दुनिया भर में हो रही तलाश

White Widow Samantha Lewthwaite: इंटरपोल की मोस्ट वॉन्टेड लोगों की लिस्ट में शामिल ये महिला सैकड़ों लोगों की मौत की आरोपी है. इसके पति ने भी बड़ी संख्या में लोगों को मारा है.

Advertisement
पूरी दुनिया में इस महिला की तलाश हो रही है (तस्वीर- संडे मिरर) पूरी दुनिया में इस महिला की तलाश हो रही है (तस्वीर- संडे मिरर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

इस महिला की तलाश पूरी दुनिया में हो रही है. लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा. वो इस दुनिया के लिए कितनी खौफनाक है, ये आपको उसकी कहानी जानकर पता चल जाएगा. महिला को 'White Widow' के नाम से भी जाना जाता है. उसका असली नाम सामन्था ल्यूथवेट है. वो 39 साल की है. महिला का पति 7/7 बॉम्बर था. 

लंदन में 7 जुलाई, 2005 को चार आत्मघाती हमलावरों ने खुद को बम से उड़ा लिया था. उन्हीं में से एक ल्यूथवेट का पति था. इन हमले को 7/7 के नाम से भी जाना जाता है. महिला पर 400 से अधिक लोगों की मौत का आरोप है. वो इंटरपोल की रेड लिस्ट में टॉप पर है. उसके पूर्व पति जर्मेन लिंडसे ने जो हमला किया था, उसमें 56 लोगों की मौत हो गई थी और 784 लोग घायल हुए थे. 

Advertisement

साल 2012 में केन्या की पुलिस ने इस महिला के लिए अरेस्ट वारंट जारी किया था. ये तब फर्जी दक्षिण अफ्रीकी पासपोर्ट और फर्जी नाम नताली फेय का इस्तेमाल कर रही थी. जब केन्या की पुलिस ने ब्रिटेन की पुलिस से बातचीत की तो पता चला कि नताली नाम की ये महिला असल में ल्यूथवेट है. वो चार बच्चों की मां है और ब्रिटेन से फरार हो गई थी. वो केन्या में हमलों के लिए अल-शबाब आतंकी सेल की योजना से जुड़े होने के मामले में वॉन्टेड थी.

ल्यूथवेट केन्या के मोम्बासा में एक बार में हुए हमले में शामिल संदिग्धों में से एक थी, साथ ही वो नैरोबी शॉपिंग मॉल हमले से भी जुड़ी हुई थी, जिसमें 71 लोग मारे गए थे. उसे फरार हुए 10 साल से अधिक हो गए हैं. इंटरपोल अब भी उसकी तलाश में जुटा है. इंटरपोल के रेड नोटिस में उसे घोर अपराध की साजिश रचने और विस्फोटक रखने के मामले में वॉन्टेड बताया गया है.

Advertisement

ल्यूथवेट का जन्म उत्तरी आयरलैंड के काउंटी डाउन में हुआ और 17 साल की उम्र में उसने इस्लाम धर्म अपना लिया था. उसके माता पिता का जल्दी तलाक हो गया था, जिसका उस पर काफी प्रभाव पड़ा. अब भी उसके वॉन्टेड पोस्टर लगे हुए हैं और पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि उससे जुड़ी कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement