'टिकट का पैसा वापस दो...', फ्लाइट में पैसेंजर की हरकत से भड़के यात्री ने एयरलाइन से मांगा रिफंड

फ्लाइट के अंदर अजीबोगरीब हरकतों के कई मामले सामने आते रहे हैं. ताजा मामले में एक शख्स अचानक फ्लाइट के इंटरकॉम माइक पर गाना गाने लगा. कई लोगों को ये पसंद आया लेकिन कई लोग इसपर भड़क गए.

Advertisement
एयरलाइन से शख्स ने मांगा रिफंड एयरलाइन से शख्स ने मांगा रिफंड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

कभी- कभी लोग पब्लिक प्लेस पर मजे में कुछ ऐसा करते है कि उससे बाकी लोगों को परेशानी हो जाती है. डब्लिन से फ्रांस जा रही एक फ्लाइट में कुछ ऐसा ही हुआ जब एक शख्स फ्लाइट के इंटरकॉम माइक पर गाना गाने लगा. वह आइरिश म्यूजीशियन का गाना “Hold Me Now” गा रहा था.

साथ मिलकर गाने लगे कुछ लोग

Advertisement

हालांकि कुछ यात्रियों को इस अचानक फ्लाइट में इस परफोर्मेंस से कोई आपत्ति नहीं थी और वे खुद भी इसमें शामिल हो गए, वहीं कुछ अन्य ने नाराजगी जताई. एक यात्री ने इसको लेकर सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जताई. उसने लिखा "मुझे पता है कि आप फ्लाइट में यात्रियों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध नहीं हैं, लेकिन यह हद है. मैं अपने और अपने बच्चों के टिकट के पैसे वापस चाहता हूं. गुस्साए यात्री पीट फैरेल ने सोमवार को ट्विटर पर एक मिनट लंबी क्लिप के साथ इसे पोस्ट किया. 

'अचानक फ्लाइट में आकर करने लगा हरकतें'

फैरेल ने डबलिन लाइव को बताया- "मैं एक छोटा चर्च समूह चलाता हूं और कुछ बच्चों को [लूर्डेस] श्राइन को दिखाने के लिए ले जा रहा था. पुरुषों का एक समूह गेट पर पहुंचा और इंटरकॉम माइक लेकर गाने लगा. शुरुआत में वे सभ्य थे लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने हद कर दी . ये बिल्कुल ठीक नहीं है. वे निश्चित रूप से किसी भी तरह तीर्थयात्रा पर नहीं जा रहे थे!”  मिडफ्लाइट के इस अजीब शो के समाप्त होने पर मिस्ट्री मैन ने जहाज पर मौजूद लोगों को सुनने के लिए धन्यवाद दिया, और उनसे कहा "बाद में मिलते हैं," और एक फ्लाइट अटेंडेंट को गाल पर एक किस किया.

Advertisement

लोगों ने इसके वीडियो पर तेजी से प्रतिक्रिया दी औरक कमेंट किए. किसी ने कहा- ये क्या हरकत है. ये सरासर हाईजैक है. वहीं अन्य ने लिखा- ऐसे नमूने मिलते रहते हैं.

पहले भी आए ऐसे मामले
 
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है. महीने की शुरुआत में, माल्टा से लंदन की उड़ान में दो यात्रियों को एक-दूसरे से भिड़ गए थे. इसका वीडियो वायरल हुआ था. यहां एक ने कथित तौर पर दूसरे को अपनी खिड़की वाली सीट पर बैठने से मना कर दिया था. फ्लाइट अटेंडेंट और साथी यात्रियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और उन्हें अलग किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement