एक 24 साल रूसी महिला को हाल ही में अपने जीवन का सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उसे पता चला कि 2022 में उसकी मिस्र के नागरिक से शादी हो चुकी है. उसकी 'शादी' हो चुकी थी वो भी उसकी जानकारी के बिना? यहां जानते हैं असल में मामला क्या है.
सेंट पीटर्सबर्ग निवासी महिला का साल 2021 में पासपोर्ट खो गया था. लोकल पुलिस को इसकी जानकारी देने के बाद उसने नए पासपोर्ट के लिए आवेदन ही नहीं किया.
उसने कभी नहीं सोचा था कि पुराने पासपोर्ट का इस्तेमाल कोई और कर सकता है. अब इस साल की शुरुआत में, अपने बच्चे के लिए बर्थ सर्टिफिकेट बनवा रही महिला से कहा गया कि मुस्तफ़ा नाम के अपने पति को भी पेश कीजिए. महिला हैरान रह गई क्योंकि वह कभी किसी मुस्तफा से मिली ही नहीं लेकिन रूसी रजिस्ट्री में यही रिकॉर्ड था.
अब यह साफ नहीं है कि क्या मुस्तफा को खुद महिला का पासपोर्ट मिला था या क्या उसने इसे ब्लैक मार्केट में किसी से खरीदा था. हालिया समाचार रिपोर्टों के मुताबिक, मिस्र के नागरिक ने रूस में टेंपररी रेजीडेंस परमिट के लिए आवेदन करने के लिए महिला को पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था और खुद को उसका पति बताया था. डॉक्युमेंट में शादी के बारे में एक नोट था, जो कथित तौर पर जनवरी 2022 में हुई थी.
महिला की बात सुनने और यह पुष्टि करने के बाद कि उसने अपना पासपोर्ट तीन साल पहले खो दिया था और अपने मिस्र के पति से कभी नहीं मिली, एक रूसी अदालत ने इस शादी को रद्द कर दिया.
यह अजीब हफ्ते रूस में वायरल हो गई, हालांकि इसने कई सवाल खड़े कर दिए. जैसे कि वह व्यक्ति केवल पासपोर्ट का उपयोग करके एक रूसी नागरिक से अपनी शादी का पंजीकरण कैसे करा सकता है और प्रशासन का इसपर ध्यान क्यों नहीं गया.
aajtak.in